Delhi News: कॉलेज छात्र पर जूनियर स्टूडेंट ने किया जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट
Delhi Crime News: परिजनों का कहना है कि, शाम 6:00 बजे से रात 2:00 बजे तक थाने में बैठे रहे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. वर्चस्व कायम करने के लिए हमला किया गया है.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के शिवाजी कॉलेज (Shivaji College) में थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसी कॉलेज के कुछ दूसरे जूनियर स्टूडेंट ने 20 साल के योगेंद्र कौशिक पर हमला कर दिया, जिसमें उसके दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है जिससे कई टांके लगे हैं.
वहीं 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है. पीड़ित के भाई ने बताया कि पहले उसका इलाज हरि नगर के दीनदयाल हॉस्पिटल में किया गया. उसके बाद आज उसे बीएल कपूर हॉस्पिटल ले गए. योगेंद्र कौशिक शिवाजी कॉलेज में थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. शुक्रवार सुबह उसपर हमला किया गया है, लेकिन 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया है.
फिल्मों में कर चुका है काम
योगेंद्र पढ़ाई के साथ-साथ हरियाणवी सॉन्ग में लीड रोल कर चुका है. साउथ की कई फिल्मों में भी स्मॉल रोल कर चुका है. इंस्टाग्राम पर उसके 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. वह हरियाणा में सोनीपत के खरखोदा का रहने वाला है और वहां से कॉलेज आता जाता है. हमले में घायल होने से उसके सिर पर 7 टांके लगे हैं, दोनों हाथ टूट गए हैं और पैर में गंभीर चोट आई है.
क्या बताया पीड़ित ने
पीड़ित के अनुसार कल एग्जाम था और वह जब एग्जाम देने के लिए कॉलेज पहुंचा तो उसी समय कॉलेज के दूसरे स्टूडेंट ने उसपर हमला कर दिया. उसके सिर पर सात टांके लगे हैं, दोनों पैर में गंभीर चोट लगी है और दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं. पीड़ित के परिवार वालों का आरोप है कि 10 बजे सुबह से लेकर 6:00 बजे शाम तक दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में रखा गया, लेकिन कोई ट्रीटमेंट ढंग से नहीं किया गया.
नहीं दर्ज हुई एफआईआर
परिजनों का कहना है कि, शाम 6:00 बजे से रात 2:00 बजे तक थाने में बैठे रहे. एसएचओ तो मिले, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. किसी तरह देर रात एप्लीकेशन लिया गया. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित और उसके परिवार वालों को एफआईआर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई. उनका आरोप है कि जिन लड़कों ने हमला किया है, वह कॉलेज के जूनियर क्लास के स्टूडेंट हैं. अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हमला किया गया है, जिससे वह कॉलेज में अपना दबदबा बना सकें.
Gold-Silver Price Today: आज सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए- आज दिल्ली में क्या है गोल्ड-सिल्वर का भाव