दिल्ली के राजेन्द्र नगर कोचिंग इंस्टिट्यूट के बाहर का एक और वीडियो आया सामने, CCTV में बड़ा खुलासा
Delhi News: दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर के मुताबिक बेसमेंट में पानी घुसने का एक कारण ये भी था कि इंस्टिट्यूट के बाहर जमा पानी से एक गाड़ी गुजरी और तेज बहाव से इंस्टिट्यूट का गेट टूट गया.
Delhi Coaching Centre Flooded: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से हुए हादसे को लेकर एक वीडियो से बड़ा खुलासा हुआ है. राजेन्द्र नगर में स्थित आईएएस कोचिंग संस्थान के बाहर का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर के मुताबिक बेसमेंट में पानी घुसने का एक कारण ये भी था कि इंस्टिट्यूट के बाहर जमा पानी से एक गाड़ी गुजरी जिससे पानी के तेज बहाव से इंस्टिट्यूट का गेट टूट गया. इसके बाद पानी बेसमेंट में घुस गया.
राजेन्द्र नगर इंस्टीट्यूट के बाहर का एक और वीडियो सामने आया हैं जिसमें आप देख सकते हैं इंस्टिट्यूट के बाहर से गाड़ी गुजरी और पानी का बहाव तेज होने के कारण गेट टूट गया और पानी बेसमेंट में घुस गया. #Delhi #CoachingCenter #Flood #HeavyRain #RaoIASCoaching #News #Hindi #HindiNews… pic.twitter.com/wFh54y3o6B
— ABP News (@ABPNews) July 28, 2024
सीसीटीवी फुटेज में बड़ा खुलासा
इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि काली रंग की गाड़ी इंस्टिट्यूट के बाहर जमा पानी से गुजरती नजर आ रही है. इसमें ये भी देखा जा सकता है कि इंस्टिट्यूट के बाहर पानी इतना जमा है कि बाइक भी डूबती नजर आ रही है.
यहां पर जमा हुए पानी से कई लोग गुजरते दिख रहे हैं. लोगों के कमर भर पानी नजर आ रहा है. कल कुछ स्टूडेंट्स रात में लाइव पर यही कह रहे थे कि एक थार गाड़ी निकली और पानी के प्रेशर से गेट टूट गया. जिसके बाद सारा पानी अंदर घुसता चला गया. ये वीडियो इस पूरे हादसे की वजह बयां कर रहा है.
कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव बेसमेंट से बरामद किए गए. इस दर्दनाक घटना में एर्नाकुलम निवासी 23 वर्षीय नवीन दलविन की मौत हो गई.
नवीन के अलावा उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया यादव (25) और तेलंगाना निवासी तान्या सोनी (25) की भी इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
'जो पढ़ाई के जरिये सिस्टम बदलना चाहती थी वो...' बोले दिल्ली कोचिंग हादसे की मृतक के परिजन