Delhi News: बीती रात दिल्ली (Delhi) के बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु (Baba Banda Singh Bahadur Setu) बारापुल्लाह फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ था, इस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर, घटना में आरोपी कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र (Student) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है.  






 


कैसे हुआ था हादसा
दरअसल यह सड़क हादसा बाबा बंदा सिंह बहादुर फ्लाईओवर कल रात को हुआ था, जहां एक कार और ऑटो में टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, मौके पर ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में ऑटो में सवार 3 से 4 लोग घायल हो गये. जबकि एकमहिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाने पर बच्चे ने दम तोड़ दिया.


Delhi Weather Report: दिल्ली में मौसम साफ लेकिन हवा खराब, दर्ज हुआ इस महीने में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान


पुलिस ने घटना के संबंध में बताई यह बात
इस सड़क के हादसे के संबंध में साउथ ईस्ट दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि, "इस हादसे का शिकार एक ही परिवार के चार हुए, जहां 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और उसकी मां वेंटिलेटर पर है." हालांकि इस हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई, जहां हादसे में घायल एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.






 


मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक, लापरवाही से चलाई जा रही टाटा नेक्सन कार ने ऑटो रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी थी. घटना में हौज रानी के रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक वकार आलम उम्र 25 वर्षऔर ईस्ट विनोद नगर के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग, जिनमें जनक जनधन भट्ट उम्र 45 वर्ष, पत्नी गीता भट्ट और दो बेटे कार्तिक उम्र 18 वर्ष और करण उम्र 13 वर्ष घायल हो गए थे, हालांकि बाद में 13 वर्षीय करण की मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें: 


Delhi Kidnapping Case: दिल्ली में 72 साल के शख्स ने नाबालिग लड़की को किया किडनैप, 2 घंटे में पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू