Delhi News: पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्सटॉर्शन के एक मामले में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को आज (16 अक्टूबर) दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का रिमांड मांगा था. पटियाला हाउस कोर्ट के लॉकअप से ले जाते समय हर किसी की निगाहें गैंगस्टर दीपक बॉक्सर पर टिकी थी. कड़ी सुरक्षा घेरे में गैंगस्टर को अदालत ले जाया जा रहा था. दीपक बॉक्सर की बुलेटप्रूफ जैकेट, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का घेरा से माहौल बिल्कुल बदला नजर आ रहा था.


हमलावर से बचाने के लिए पुलिस ने गैंगस्टर को बुलेटप्रूफ जैकेट पहना रखी थी. बता दें कि 28 सितंबर को नांगलोई इलाके की नामी मिठाई दुकान पर फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए थे. मौके पर एक्सटॉर्शन की पर्ची मिली थी. हमलावर काउंटर पर रंगदारी की पर्ची फेंक कर फरार हो गये थे. गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के नाम की थी. बदमाशों की फायरिंग का इरादा जबरन वसूली करना था. मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपी गयी.


दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर


स्पेशल सेल की टीम ने दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया. दोनों शूटर्स गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के लिए काम करते थे. दीपक बॉक्सर के इशारे पर दोनों शूटर्स ने फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी. पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दीपक बॉक्सर का नाम सामने आया. जांच में खुलासा हुआ कि दीपक बॉक्सर जेल से ही गैंग ऑपरेट कर रहा है. मामले की जांच को स्पेशल सेल ने आगे बढ़ाया. एक्सटॉर्शन के मामले में पुलिस को दीपक बॉक्सर से पूछताछ करनी थी. इसी वजह से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीपक बॉक्सर की रिमांड मांगी. मांग पर स्पेशल सेल को अदालत ने दीपक बॉक्सर की 2 दिन की रिमांड दे दी है. 


 


ये भी पढ़ें-


शराब के लिए मार डाला, दोस्त ने दोस्त के सिर पर ईंट से किया वार और जेब से 400 रुपये लेकर फरार