Delhi News: राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक बच्चा सीवर में गिर गया. सूचना मिलने के तुरन्त बाद दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंच गई. बच्चे को लोगों की मदद से तुरन्त बचा लिया गया. दरअसल, डिफेंस कॉलोनी इलाके में सीवर का ढक्कन प्लाईबोर्ड से ढका हुआ था. एक 8 वर्षीय बच्चा इसके ऊपर से गुजर रहा था तो अचानक प्लाईबोर्ड टूट गया और बच्चा सीवर में गिर गया.
सीवर के ढक्कन की जगह लगा था प्लाईबोर्ड
घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक मां अपने बच्चे को लेकर जा रही थी. इस दौरान जब वो डी-140 के पास पहुंची तो एक सीवर प्लाईबोर्ड से ढका हुआ था. बच्चा उसपर प्लाईबोर्ड के ऊपर होकर गुजरने लगा. प्लाईबोर्ड कमजोर होने की वजह से टूट गया और बच्चा अचानक सीवर में गिर गया. महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे. उन्होंने बच्चे को सीवर से बाहर निकाला. सीवर में गिरने से बच्चे को हल्की चोंटे लगी, जिसे परिजन खुद अस्पताल ले गए. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
लोगों ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीवर के ढक्कनों को लेकर कई बार प्रशासन को शिकायतें की गई है. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सीवर के ढक्कनों की नियमित जांच और मरम्मत की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की मांग की है. तभी इन घटनाओं को रोका जा सकता है.
जहांगीरपुरी में इमारत ढहने से तीन मरे
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारत के गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Green Corridor: दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक बनाया ग्रीन कॉरिडोर, महज 13 मिनट में अस्पताल तक पहुंचाया हार्ट