Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से गंगोत्री जाना होगा और भी आसान, सिर्फ 7 घंटों में पूरा होगा सफर, बन रहीं 3 सड़कें और 4 टनल
Delhi-Dehradun Expressway News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर स्थित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर मोहन्ड टनल का काम पूरा हो चुका है. ये पूरा प्रोजेक्ट मल्टीएलिवेटड है.
![Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से गंगोत्री जाना होगा और भी आसान, सिर्फ 7 घंटों में पूरा होगा सफर, बन रहीं 3 सड़कें और 4 टनल Delhi-Dehradun Expressway Gangotri journey Will complete in 7 hours three Roads and Four Tunnel Construction ANN Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से गंगोत्री जाना होगा और भी आसान, सिर्फ 7 घंटों में पूरा होगा सफर, बन रहीं 3 सड़कें और 4 टनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/089c38de8fc3c18bee6edad2a2b98cc71680330195426367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun-Delhi Expressway: दिल्ली से देहरादून और फिर देहरादून से गंगोत्री (Gangotri) तक बन रहे एक्सप्रेस-वे समेत तीन सड़क मार्ग के साथ-साथ चार टनल प्रोजेक्ट से आने वाले कुछ सालों में लोगों की यात्रा काफी आसान होने वाली है. महज 7 घंटों में लोग दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंच सकते हैं. मौजूदा वक्त में दिल्ली से गंगोत्री तक 525 किलोमीटर की यात्रा में 15 घंटो का समय लगता है, जो इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लगभग आधा हो जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले चार साल में ये सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे.
फिलहाल, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर स्थित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर मोहन्ड टनल का काम पूरा हो चुका है. ये पूरा प्रोजेक्ट मल्टीएलिवेटड है. इन नए सड़क मार्गों के प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर 7 घंटे से घटकर ढाई घंटे और दिल्ली से मसूरी का सफर 19 घंटे से महज साढ़े 4 घंटे हो जाएगा.
चार में से तीन टनल का काम हो चुका है पूरा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में यूपी और उत्तराखंड सीमा में मोहन्ड टनल का काम पूरा हो चुका है, जबकि देहरादून-चम्बा टनल का प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं, उत्तरकाशी बाईपास टनल का और उत्तरकाशी-यमुनोत्री ऑल वेदर रोड टनल का काम भी पूरा किया जा चुका है.
न्यू ग्रीन एक्सप्रेस-वे
इनमें सबसे बड़ा है दिल्ली से देहरादून के बीच बन रहा न्यू ग्रीन एक्सप्रेस-वे. अभी दिल्ली से देहरादून की दूरी 250 किलोमीटर है. इस हाइवे के समानांतर आठ लेन का न्यू ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन रहा है. इससे 40 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ पाएंगी.
चम्बा-उत्तरकाशी ऑल वेदर रोड
गंगोत्री के लिए देहरादून से उत्तरकाशी के दो रास्ते हैं. पहला, देहरादून से ऋषिकेश, चम्बा और उत्तरकाशी, जिसमें पांच घंटे का समय लगता है. दूसरा, देहरादून से मसूरी होकर उत्तरकाशी. भारत की सबसे लंबी मोटर टनल सीधे ऋषिकेश-उत्तरकाशी ऑल वेदर रोड पर खुलेगी. दून से उत्तरकाशी का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा.
उत्तरकाशी-गंगोत्री ऑल वेदर रोड
उत्तरकाशी से गंगोत्री का सफर लगभग सौ किमी का है. यहां ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. इससे पांच घंटे का सफर ढाई घंटे में पूरा हो पाएगा.
यमुनोत्री का 126 किमी का सफर होगा कम
उत्तरकाशी से यमुनोत्री का 126 किमी का सफर भी कम हो जाएगा. 600 मीटर लंगी डबल लेन टनल का काम पूरा हो चुका है, जबकि पूरे हाइवे का ऑल वेदर रोड के तहत निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर
दून-दिल्ली एक्सप्रेस वे राजाजी टाइगर रिजर्व से गुजरेगा. पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर यहां एशिया का सबसे बड़ा 20 किमी लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर बनेगा. ये 12 किमी एलिवेटेड होगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather Today: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में हल्की बारिश के आसार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)