Delhi News: दिल्ली देहरादून हाईवे एंट्री प्वाइंट को सुगम बनाने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस के निर्माण मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है. वहीं, इस साल दिसंबर तक इस परियोजना पर काम पूरा करने की योजना है. मई तक दिल्ली के हिस्से वाला एलिवेटेड गलियारा पूरा होने की उम्मीद है. यह वो हिस्सा है जो न केवल इस रूट पर नई सड़क का एक हिस्सा है बल्कि  देश और उतराखंड की राजधानियों के बीच यात्रा को सिर्फ ढाई घंटे तक पूरा करने में सक्षम होगा. 


फिलहाल, अक्षरधाम  पुश्ता रोड फ्लाईओवर पर खंभों के बीच स्टील स्लैट बिछाने का काम पूरा होने के बाद फ्लाईओवर के नीचे की खुदाई का अधिकारियों ने दौरा कर जायजा लिया. ताकि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. बीते साल नई दिल्ली में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में एनएचएआई ने अक्षरधाम के पास की सड़क का पुनर्निर्माण किया था. अब गीता कॉलोनी क्रिएटोरियम के तुरंत बाद पूर्वी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास एलिवेटेड कॉरिडोर पर निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी एरिया में एनएचएआई मंदिर के पास पुश्ता रोड कारपेटिंग का काम कर रहा है. यहां पर एनएचएआई एलिवेटेड स्ट्रेच का निर्माण भी कर रहा है. गीता कॉलोनी पेडेस्ट्रियन ब्रिज पर रैंप निर्माण और मिट्टी बिछाने का काम जारी है. इसके बाद बिटुमिनस परत बिछाई जाएगी. काम पूरा होने के बाद यह रैंप अक्षरधाम मंदिर से आगे पुश्ता रोड में मिल जाएगा.


दिसंबर 2024 से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य 


दूसरी तरफ एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण युधिष्ठिर सेतु के ऊपर किए जाने की संभावना है. यह गीता कॉलोनी और खजूरी खास के बीच है. इसके लिए कैलाश नगर में खंभे खड़े कर दिए गए हैं और गार्डर लगाए जा रहे हैं. इसमें अभी कुछ समय लगने की संभावना है. फिलहाल फ्लाईओवर के नीचे सड़क वाले हिस्से को सही करने का काम जारी है. पिलर का काम पूरा होने के गार्डर स्थापित करने में 20 से 25 दिन का समय लगेगा. ये सभी काम दिसंबर 2024 से पहले पूरा होने की उम्मीद है.  बता दें कि दिल्ली-देहरादून हाईवे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकर द्वारा अनुमोदित परियोजना है. यह दिल्ली को सहारनपुर के रास्ते देहरादून से जोड़ता है. इससे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का मौजूदा समय 5 घंटे से कम होकर 2.5 घंटे होने की संभावना है. 


दिल्ली-देहरादून हाईवे की अहम बातें 



  • नए हाईवे से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी 20 किलोमीटर घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी और यात्रा का समय अब 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे रह जाएगा.

  • दिल्ली देहरादून हाईवे पर न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति लोग वाहन चला पाएंगे.

  • दिल्ली देहरादून हाईवे भारत का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसमें वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा.

  • एक्सप्रेसवे पर हर 25 से 30 किलोमीटर पर यात्रियों की सुविधा के लिए सड़क के किनारे जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी.

  • एक्सप्रेसवे से उत्तराखंड के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

  • दिल्ली देहरादूर हाईवे साल के अंत तक बनकर पूरा होगा. 


Delhi Kalkaji Temple Incident: सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम को नहीं थी पुलिस की इजाजत, FIR में गैर इरादतन हत्या की धारा शामिल