इस वजह से आज रात से महंगा होगा दिल्ली-देहरादून का सफर, जानें- अब कितनी कीमत चुकानी होगी
Delhi News: लोकल निजी वाहनों का टोल 20 से बढ़ाकर 25 जबकि व्यावसायिक लोकल वाहनों का किराया 15 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है.
New Delhi: दिल्ली से देहरादून की ट्रिप पर जा रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. आज रात से उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने जा रहा है. दिल्ली-देहरादून के बीच वाया सिवाया टोल, एनएच-58 से सफर 30 जून की आधी रात से महंगा हो जाएगा. एनएचएआई की ओर से पूर्व में ही इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया था. आज रात से सिवाया टोल पर 15 से 80 रुपए अतिरिक्त टोल देना होगा. वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी की ओर से इस बाबत सूचना जारी कर दी गई है.
लोकल वाहनों का टोल भी बढ़ा
इस बार लोकल निजी और व्यावसायिक दोनों वाहनों का टोल 5-40 रुपए तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर हर साल 30 जून की मध्य रात्रि से टोल दरें संशोधित की जाती हैं. 30 जून यानी आज मध्य रात्रि से निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन के टोल टैक्स को 95 से बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह हल्के वाणिज्यिक वाहनों का शुल्क 165 की जगह 195 और बस, ट्रक का शुक्ल 335 से बढ़ाकर 385 कर दिया गया है. वहीं स्थानीय निजी वाहनों का टोल अब 20 रुपए से 25 रुपए कर दिया गया है. वहीं स्थानीय व्यावसायिक वाहनों का टोल 15 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है.
इस रूट पर रोडवेज का किराया भी बढ़ा
टोल टैक्स महंगा होने से रोडवेज बस का सफर भी अब महंगा हो जाएगा. टैक्स बढ़ने से अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, देहरादून जाने वाली रोडवेज बसों का किराया करीब डेढ़ रुपए प्रति यात्री तक बढ़ जाएगा. बसों का टोल 335 रुपए से बढ़ाकर 385 रुपए कर दिया गया है. हर फेरे के लिए बस से 50 रुपए अतिरिक्त लिए जाएंगे. रोडवेज आरएम केके शर्मा ने बताया कि गुरुवार को किराए की नई लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Delhi Weather Update Today: सुबह-सुबह दिल्ली वालों को मिली बारिश की सौगात, गर्मी के तेवर पड़े ढीले
New Delhi: पत्नी की शराब की लत से तंग आकर पति ने कर दी हत्या, गिरफ्तारी के बाद कही यह बड़ी बात