Delhi News: 27 देशों के प्रतिनिधियों ने देखा 'भारत दर्शन पार्क', वेस्ट मैटिरियल से बने रिप्लिका की हुई तारीफ
Delhi News: दिल्ली में बनाए गए भारत दर्शन पार्क का हाल ही में 27 देशों के राजदूतों, उच्चायुक्त और प्रतिनिधियों ने दौरा किया और वहां वेस्ट मैटिरियल से बने रिप्लिका की तारीफ की.
Delhi News: दिल्ली में तैयार किए गए भारत दर्शन पार्क का 27 देशों के प्रतिनिधियों ने जायजा लिया. दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने पंजाबी बाग में भारत दर्शन पार्क (Bharat Darshan Park) को विकसित किया है. यहां 27 देशों के राजदूतों, उपायुक्त और प्रतिनिधियों ने पहुंचकर भ्रमण किया. दरअसल इस पार्क में वेस्ट मैटिरियल के जरिए फेमस जगहों के रिप्लिका तैयार किए गए हैं. इस कार्यक्रम को दक्षिण दिल्ली नगर निगम की तरफ से इंटरनेशनल काउंसिल फॉर वर्ल्ड अफेयर्स ने आयोजित किया था.
वेस्ट मैटिरियल से बनाए रिप्लिका
भारत दर्शन पार्क में देश की प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों और स्मारकों की रिप्लिका तैयार की गई हैं. खास बात ये कि ये तमाम अनुकृति वेस्ट मैटिरियल से तैयार हुई हैं. इस पार्क की भव्यता और सुंदरता को देखकर प्रतिनिधियों ने कहा कि ये अनोखा पार्क अपनी सुंदरता और भव्यता से दिल्ली को नई पहचान दे रहा है.
इन देशों के प्रतिनिधियों ने किया दौरा
भारत दर्शन पार्क देखने पहुंचे प्रतिनिधियों में कुल 27 देशों जिनमें बांग्लादेश, जमैका, डोमिनिकन रिपबल्कि, तुर्की, पनामा, मलेशिया, गिनी, फ्रांस, सूडान, म्यांमार, कोस्टा रिका, क्यूबा, मंगोलिया, चेक गणराज्य, बुरूंडी, मॉरीशस, केन्या, कोलंबिया, नाइजीरिया, फिजी, वियतनाम, कोरिया, श्रीलंका, डेनमार्क तुनिशिया, भूटान शामिल थे.
22 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्मारकों के बने रिप्लिका
इस मौके पर आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि दक्षिणी निगम ने वेस्ट टू वेल्थ की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए पंजाबी बाग क्षेत्र में एक बेहद आकर्षक और बेहतरीन भारत दर्शन पार्क विकसित किया है. ये भारत का पहला ऐसा पार्क है जिसमें 350 टन स्क्रैप और वेस्ट से भारत के विभिन्न राज्यों की 22 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्मारकों और कलाकृतियों की रिप्लिका तैयार की गई है.
22 महीने में हुआ तैयार
पार्क में ताजमहल, कुतुबमीनार, चारमीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, अजंता ऐलोरा की गुफाएं, कोणार्क मंदिर, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, नालंदा विश्वविद्यालय, मैसूर पैलेस, हम्पी, गोल गुम्बज, मीनाक्षी मंदिर, हवा महल, जूनागढ़ फोर्ट, विक्टोरिया मैमोरियल जैसे स्मारकों को शामिल किया गया है. इस पार्क को लगभग 22 महीने में विकसित किया गया है.
Bhagwant Mann Qualification: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं, पंजाब के नए सीएम Bhagwant Mann