Delhi Police and DCW rescue 12 year Old Girl: दिल्ली पुलिस और डीसीडब्ल्यू ने एक 12 साल की बच्ची को बरामद किया है, जिससे पिछले 2 साल से बाल श्रम कराया जा रहा था. पुलिस ने बच्ची को दिल्ली के अशोक विहार से तीन फरवरी को रेस्क्यू किया है, बच्ची उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली है. दरअसल बच्ची को उसकी मां ने 2 साल पहले घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने के दिल्ली भेज दिया था. 


जिस समय बच्ची को उसके मां ने घरेलू सहायिका का तौर पर भेजा, तब बच्ची की उम्र केवल 10 साल थी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि, बीते 2 सालों से बच्ची दिल्ली के जिस में घर में काम कर रही थी, वहां बच्ची को उसके काम करने के बावजूद दो सालों से कोई वेतन नहीं दिया गया था.






डीसीडब्ल्यू और दिल्ली पुलिस ने किया रेस्क्यू
बता दें कि, डीसीडब्ल्यू को एक सूत्र से बालश्रम की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद, आयोग ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले में आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर तुरंत लड़की का पता लगाया, कुछ घंटों के अंदर ही लड़की को रेस्क्यू कर लिया. बच्ची के रेस्क्यू के बाद, पुलिस ने इस मामले में दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया.


बच्ची से कराया जाता था बाल श्रम
पुलिस ने जब बच्ची को रेस्क्यू किया तो 12 वर्षीय बच्ची ने बताया कि, उससे दिन भर घर काम करवाया जाता था. सख्त काम करने के बाद भी उसे कभी भी घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता था. फिलहाल उसे आश्रय गृह भेज दिया गया, जिसके बाद से ही आयोग की टीम पीड़िता के लगातार संपर्क में है.


डीसीडब्ल्यू ने आरोपियों के गिरफ्तारी की रखी मांग
इस मामले में डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में, बच्ची के रेस्क्यू करने के बाद ही एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने इस मामले में जरुरी कार्रवाई करने की भी बात कही है.


 


यह भी पढ़ें:


Noida News: नोएडा में अब एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ईनाम, इतनी होगी राशि


Delhi Covid Cases Today: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में आए 1604 नए केस