दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने विश्व स्तरीय पार्क (World Class Park) बनाने का फैसला किया है. इस योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में 17 विश्वस्तरीय सिटी फोरेस्ट (World Class City Forest) विकसित किए जाएंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 15 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.


इसके अलावा "मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना" के तहत 450 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के साथ मिलकर, 1500 पार्कों बेहतर बनाए जा रहे हैं. वहीं दिल्ली के 5 हज़ार पार्कों के विकास के लिए भी केजरीवाल सरकार फंड (Fund) देगी. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद दिए यह निर्देश
इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक समीक्षा बैठक की जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले चरण में 17 सिटी फॉरेस्ट को विश्वस्तरीय बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसमें दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में फैले, यह 17 विश्वस्तरीय सिटी फोरेस्ट विकसित किए जाएंगे. इसकी 15 दिन में विस्तृत योजना बनाकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी.


Delhi News: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का ऐलान, दिल्ली में शहीद भगत सिंह के नाम पर खुलेंगी 5 जन लाइब्रेरी


16 हजार 828 पार्कों का कराया जा रहा है सर्वे
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत सामुदायिक पार्क पहल के तहत फिलहाल 450 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर, 1500 पार्क में मौजूद सुविधाओं को बेहतर बनाए जा रहे हैं. दिल्ली पार्क्स एंड गार्डंस सोसायटी की ओर से 500 एकड़ क्षेत्र में फैले इन पार्कों को आरडब्ल्यूए, एनजीओ और विधायकों के सहयोग से विकसित किया जाएगा.


वहीं दिल्ली के 5 हज़ार पार्कों के विकास के लिए सरकार फंड देगी. योजना के तहत दिल्ली में 16 हजार 828 पार्क का सर्वे किया जाएगा, जिसमें से अभी तक 6 हजार 396 पार्क का सर्वे किया जा चुका है. इनमें से 3 हजार 565 पार्क मेंटेंन नहीं हैं. इस तरह सभी पार्कों का सर्वे कराने के बाद इन्हें आरडब्ल्यूए या एनजीओ की मदद से ठीक किया जाएगा.


इन सुविधाओं से लैस होंगे पार्क में यह सुविधाएं होंगी



  • पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, शौचालय सहित सार्वजनिक सुविधाएं.

  • बच्चों और किशोरों के अनुकुल खेल उपकरण, ओपन जिम और बैठने की जगह.

  • जॉगिंग और साइकिल ट्रैक, जल निकाय. 

  • वर्षा जल संचयन, सिंचाई आपूर्ति, बिजली बैकअप .

  • देशी पेड़, फूल और झाड़ियां.


यह भी पढ़े:


Trains Waiting List: होली के बाद भी ट्रेनों के टिकट नहीं हो रहे कंफर्म, लंबी है वेटिंग लिस्ट, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्री परेशान