Delhi News: दिल्ली में हथियार धारकों को मिलेगा स्मार्ट आर्म्ड लाइसेंस, इससे अवैध हथियारों पर लगेगा लगाम
Delhi Digital Armed License: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में हथियार धारकों के लिए स्मार्ट कार्ड आर्म्स लाइसेंस जारी करेगी. दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा पुलिस कमिश्नर राकेश स्थाना ने की.
Delhi Police: दिल्ली (Delhi) में जिनके पास लाइसेंसी हथियार (Licensed Weapon) है, उन्हें अपने लाइसेंस आर्म्स बुकलेट (License Arms Booklet) को लाने लेने जाने में भारी मशक्क करनी पड़ती है. ऐसे में अब लाइसेंस आर्म्स बुकलेट से जल्द ही निजात मिलने वाली है, क्योंकि इसके लिए अब डिजिटल स्मार्ट कार्ड (Digital Smart Card) की शुरूआत की गई है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि, यह साइज़ में क्रेडिट कार्ड के बराबर होगा, जिसे वॉलेट में कहीं भी ले जाया जा सकता है.
दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापन दिवस पर बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नागरिकों के लिए टेक्नो फ्रेंडली डिजिटल सेवा की शुरुआत की. इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि, स्मार्ट कार्ड आर्म्स लाइसेंस को मोबाइल एप्लीकेशन के ई-बीट (e-Beat) बुक के साथ जोड़ दिया गया है. वहीं इस संबंध में दिल्ली पुलिस में जॉइंट कमिश्नर (लाइसेंसिंग) डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि, यह स्मार्ट आर्म्स कार्ड कहीं भी ले जाने में सहूलत होगी, साथ ही इसमें सभी सुरक्षा मानकों को इनबिल्ट किया जायेग." उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि, "आर्म्स लाइसेंस धारकों के डेटा सत्यापन के बाद इसे इन-हाउस प्रिंट किया जायेगा.
वहीं आर्म्स ऐप के बारे में जॉइंट कमिश्नर डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि, "एप्लीकेशन लाइसेंस धारकों की साख पहचानने में सुरक्षा अधिकारीयों की मदद करेगा. साथ ही यह फिक्स्ड ऐप एयरपोर्ट, सीमा चौकियों, होटल, सामाजिक समारोहों और दूसरी जगहों पर सही समय और उसकी गतिशीलता की जांच में मदद करेगा. दिल्ली पुलिस के और अधिकारी ने बताया कि, "अब कहीं पर भी किसी व्यक्ति के पास हथियार बरामद होने पर, अधिकरी फौरन अपने ई-बीट बुक से उसकी जानकारी ले सकता है. इससे यह पता लगाने में भी मदद मिलेगी कि, हथियार रखने वाला व्यक्ति लाइसेंस धारक ही है या असामाजिक तत्व."
Delhi University: आज से खुल जाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय, कैम्पस में करीब दो साल बाद लौटेगी रौनक
हथियार धारकों को आर्म्स स्मार्ट कार्ड के लिए करना होगा यह काम
आर्म्स स्मार्ट कार्ड के लिए हथियार धारकों को निर्धारित प्रोफार्मा में सभी जानकार साझा करनी होगी. इस प्रोफार्मा को दिल्ली पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. स्मार्ट कार्ड के बनने के बाद, आवेदनकर्ता को ईमेल या एसएमएस के जरिये सूचित किया जायेगा कि वह आर्म्स लाइसेंस स्मार्ट कार्ड कब और कहां प्राप्त कर सकते हैं.
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि, शुरू में स्मार्ट कार्ड सिर्फ लाइसेंस धारकों को ही दिया जायेगा." दिल्ली पुलिस में समग्र डिजिटल इंडिया के तहत कई नागरिक के अनुकूल डिजिटल सेवाओं की शुरुआत की है. वहीं 31 जनवरी 2019 को हत्यारों से संबंधित सेवाओं के लिए ई-हथियार लाइसेंस माड्यूलशुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: