Delhi Dengue Case: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ही नहीं डेंगू का खतरा भी बना हुआ है. दिल्ली में केवल जून महीने में ही अब तक डेंगू के 23 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही इस साल 2022 में दिल्ली में अब तक डेंगू के 134 केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा साल 2022 में मलेरिया के अब तक 24 और चिकनगुनिया के 8 केस रिपोर्ट हुए हैं.


दिल्ली में डेंगू के मामलों के लेकर सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब तक डेंगू के 130 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में डेंगू के साल के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 मामले दर्ज किए गए. इस महीने 25 जून तक दिल्ली में 23 मामले दर्ज किए गए हैं. इस तरह से राष्ट्रीय राजधानी में इस साल दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की संख्या 25 जून तक 134 हुई है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बीमारी से अब तक कोई मौत नहीं हुई है.


अगर पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली नगर निगम ने बताया कि पिछले साल 1 जनवरी से 25 जून के बीच दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 34 थी. यह आंकड़ा 2020 में 20, 2019 में 22, 2018 में 30 और 2017 में 55 था. राजधानी दिल्ली में आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच वेक्टर जनित बीमारियों के मामले सामने आते हैं, लेकिन यह केस दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकते हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में डेंगू के मामले मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण दर्ज किए गए थे.


Noida Crime: पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम से फर्जी WhatsApp ग्रुप बनाकर ठगी, पुलिस ने किया सावधान


पिछले सालों का ऐसा रहा डेंगू के केसों का आंकड़ा 


पिछले साल राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए दो 2016 के बाद से सबसे अधिक रहे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 2016 में 4,431 डेंगू के मामले दर्ज किए गए, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 केस थे. हालांकि साल 2015 में शहर में डेंगू का बड़े पैमाने पर प्रकोप देखा गया था, जिसमें मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 


Noida News: भीषण गर्मी में बिजली की मांग ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, अब नोएडा में 2000 मेगावाट की जरूरत