Dengue Case in Delhi: दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 262 केस आए सामने, 4 हजार के करीब पहुंचा इस साल का आकंड़ा
Delhi Dengue Case: दिल्ली में इस साल जनवरी महीने में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 12, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26, अगस्त में 75, सितंबर में कुल 693 मरीज मिले थे.
Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं. दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 262 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ साल 2022 में अब तक डेंगू के 3857 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि कोई मौत नहीं हुई है. इससे पहले नवंबर महीने में कुल 1420 डेंगू के केस मिले थे, जो इस साल किसी महीने में सबसे ज्यादा थे. वहीं अक्टूबर महीने में डेंगू के 1238 मरीज मिले थे.
इस साल जनवरी महीने में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 12, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26, अगस्त में 75, सितंबर में कुल 693 मरीज मिले थे. इससे पहले 2021 में अक्टूबर के महीने में दिल्ली में डेंगू के 1196 मामले सामने थे. नवंबर महीने में 6739 और दिसंबर महीने में 1337 केस मिले थे. आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 के बाद 2022 के बीच दिल्ली में अक्टूबर के महीने में सबसे कम केस 2020 में दर्ज हुए थे, तब डेंगू के कुल 346 मरीज मिले थे. दिल्ली में इस साल सबसे कम डेंगू के केस फरवरी के महीने में मिले थे, तब 16 मरीज मिले थे.
2020 में डेंगू से एक मरीज की हुई थी मौत
साल 2019 में अक्टूबर महीने में डेंगू के 787, 2018 में 1114 और 2017 में 2022 केस मिले थे. वहीं अगर पूरे साल की बात करें तो 2017 में 4726, 2018 में 2798. 2019 में 2036, 2022 में 1072, 2021 में 9613 डेंगू के मामले पाए गए थे. पिछले 6 सालों में दिल्ली में डेंगू से सबसे ज्यादा मौत 2021 में हुई थी, जब 23 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 2017 में 10, 2018 में 4. 2019 में 2, 2020 में एक मरीज की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम में कब और कैसे चुनें जाएंगे मेयर? जानें- क्या होगी चुनाव की पूरी प्रक्रिया