Delhi Dengue Case: साल 2021 में डेंगू के 9613 मामले सामने आये, जबकि डेंगू से हुई 23 मौतें
दिल्ली में इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या पांच सालों में सबसे अधिक है. इससे पहले दिल्ली में सबसे अधिक डेंगू के मरीज 2015 में आये थे. जब पूरे दिल्ली से 16 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए थे.
Delhi News: दिल्ली के लोग इस समय कोरोना और ओमिक्रोन वैरिएंट के साथ डेंगू जैसी बीमारी से दो-चार हैं. राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, तो वहीं जनवरी के कड़कड़ाती ठंडक में भी डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने बजाय बढ़ती ही जा रही है. बीते साल 31 दिसंबर 2021 तक पूरे दिल्ली में डेंगू के 9613 मामले सामने आये हैं. इसका खुलसा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के जरिये मंगलवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट से हुआ है.
हम आपको बता दें कि यह रिपोर्ट हर हफ्ते सोमवार को जारी की जाती है, लेकिन इस बार यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गयी है. इस रिपोर्ट में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि पिछले साल एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक दिल्ली में डेंगू के कुल 9613 मामले सामने आये हैं. इन मरीज में चिकनगुनिया के 89 मरीज हैं, जबकि 167 मरीज मलेरिया के दर्ज किये गए हैं. बीते साल में सबसे अधिक डेंगू के मामले नवंबर महीने में दर्ज किया गया था, जब सिर्फ इसी पूरे महीने में ही 6739 डेंगू के मामले आये थे.
वहीं निगम ने इस ने इस रिपोर्ट में आगे बताया है कि बीते साल जनवरी महीने से 27 दिसंबर 2021 तक डेंगू से पूरे दिल्ली में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बीते पांच सालों में दिल्ली में डेंगू से हुई मौतों के मामलों में यह साल अव्वल रहा है. इससे पहले साल 2016 और 2017 में डेंगू से दस लोगों की मौत हुई थी.
2015 में आए थे 16 हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में इससे पहले सबसे अधिक मामले 2015 में दर्ज किया गया था, जब दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या 16 हज़ार पर पहुँच गयी थी. वहीं इस साल दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 2015 के मुकाबले 9613 है. बीते पांच वर्षों में राजधानी दिल्ली डेंगू के आंकड़ों को देखें तो 2016 में 4431 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 4726 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2018 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2019 में 2036 मरीज और दो मौतें वही यह आंकड़ा 2020 में घट कर 1072 और केवल एक मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: कोरोना के खतरे के बीच अगर दिल्ली के चिड़ियाघर जाने का प्लान है तो पहले जान लें जरूरी खबर
Delhi: अगर आप किसी वायरस या फ्लू की चपेट में आ गए हैं तो इन बातों का रखें ध्यान