Delhi Dengue Case: दिल्ली जहां एक तरफ कोरोना एक बार फिर से जोर पकड़ रहा है, वहीं इस साल डेंगू के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. साल 2021 में डेंगू के पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राजधानी में इस साल डेंगू के 9,545 केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही इससे कुल 23 लोगों की मौत भी हुई है.   


क्या हैं आंकड़े?
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अब तक दिसंबर में 1269 मामले सामने आए हैं. इससे पहले नवंबर में डेंगू के 6739 केस दर्ज किए गए. इस साल दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज नवंबर में ही मिले हैं. अगर पिछले साल की बात करें तो यहां डेंगू के कुल मामले 1072 थे. वहीं साल 2019 में इनकी संख्या 2036 थी.



 2015 में आए थे 16 हजार से ज्यादा केस
दिल्ली में इससे पहले सबसे अधिक मामले 2015 में दर्ज किया गया था, जब दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या 16 हज़ार पर पहुँच गयी थी. वहीं इस साल दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या लगभग साढ़े नौ हज़ार है. बीते पांच वर्षों में राजधानी दिल्ली डेंगू के आंकड़ों को देखें तो 2016 में 4431 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 4726 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2018 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2019 में 2036 मरीज और दो मौतें वही यह आंकड़ा 2020 में घट कर 1072 और केवल एक मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें


Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ा उछाल, 0.68 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट


Covid-19 in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में आए चौंकाने वाले आंकड़े