(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी, अक्टूबर के पहले 12 दिनों में दर्ज हुए 635 नए केस
Delhi Dengue Case: राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. यहां पर अक्टूबर के पहले 12 दिनों में 635 डेंगू के नए केस सामने आए हैं.
Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू (Dengue) के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. राजधानी में अक्टूबर के पहले 12 दिनों में 635 नए केस सामने आए हैं. जिससे इस साल अब तक कुल डेंगू के संक्रमित मरीजों की संख्या 1,572 हो गई है. इस साल दर्ज किए गए कुल 1572 मामलों में से अकेले सितंबर में 693 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली नगर निगम (MCD) की रिपोर्ट के अनुसार इस साल सितंबर के अंत तक शहर में डेंगू के 937 मामले दर्ज किए गए थे और अक्टूबर के पहले 12 दिनों में 635 नए मामले सामने आए.
साल 2017 के बाद अब तक के सबसे अधिक केस
अब दिल्ली में डेंगू के केसों की संख्या 1,572 हो गई. एमसीडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 2017 के बाद से 1 जनवरी से 12 अक्टूबर की समय के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सबसे अधिक संख्या है, जब यह आंकड़ा 2,884 था. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 से 12 अक्टूबर के बीच एक हफ्ते में डेंगू के 314 नए मामले सामने आए. वहीं दिल्ली में 1 से 5 अक्टूबर के बीच 321 मामले सामने आए.
साल 2015 में 10 हजार के पार थे डेंगू के केस
बता दें कि साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था. इस दौरान अक्टूबर में डेंगू के मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी. साल 1996 के बाद से यह दिल्ली का सबसे खराब डेंगू का प्रकोप था. सोमवार को जारी एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए. हालांकि राहत की खबर ये है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत की खबर नहीं है.
Delhi: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पक्का किए जाने का रास्ता साफ