Delhi Dengue Cases: दिल्ली में तेजी से बढ़े डेंगू के मामले, पिछले एक हफ्ते में मिले 299 मरीज, देखें- पूरा आंकड़ा
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया के 40 केस रिपोर्ट हुए हैं. अक्टूबर महीने में ही अब तक मलेरिया के 75 और चिकनगुनिया के 17 केस मिल चुके हैं.
Delhi Dengue Cases: दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) के मामले बढ़ गए हैं. दिल्ली में बीते एक हफ्ते के दौरान ही 299 डेंगू के केस सामने आए हैं. अक्टूबर महीने में दिल्ली में 26 तारीख तक 1238 डेंगू के केस रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं इससे पहले पूरे सितंबर महीने में डेंगू के सिर्फ 693 केस सामने आए थे. इसी के साथ इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 2175 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, इस साल डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है.
दूसरी तरफ इस साल अब तक मलेरिया के 200 और चिकनगुनिया के 40 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं अक्टूबर महीने में ही अब तक मलेरिया के 75 और चिकनगुनिया के 17 मरीज मिले हैं. 2021 में अक्टूबर के महीने में दिल्ली में डेंगू के 1196 मामले सामने थे. आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 के बाद 2022 के बीच दिल्ली में अक्टूबर के महीने में सबसे कम केस 2020 में दर्ज हुए थे, तब डेंगू के कुल 346 मरीज मिले थे. दिल्ली में इस साल सबसे कम डेंगू के केस फरवरी के महीने में मिले थे, तब 16 मरीज मिले थे.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली में फिर 400 के करीब पहुंचा AQI, एनसीआर में भी प्रदूषण से हालात बेहद खराब
2021 में डेंगू से 23 लोगों की हुई थी मौत
इसके अलावा 2019 में अक्टूबर महने में 787, 2018 में 1114 और 2017 में 2022 डेंगू के केस मिले थे. वहीं अगर पूरे साल की बात करें तो 2017 में 4726, 2018 में 2798. 2019 में 2036, 2022 में 1072, 2021 में 9613 डेंगू के मामले सामने आए थे. पिछले 6 सालों में दिल्ली में डेंगू से सबसे ज्यादा मौत 2021 में हुई थी, जब 23 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 2017 में 10, 2018 में 4. 2019 में 2, 2022 में एक मरीज की मौत हुई थी.