Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी जारी, पिछले एक हफ्ते में मिले 291 केस
Delhi Dengue Cases: 2019 में अक्टूबर महीने में डेंगू के 787, 2018 में 1114 और 2017 में 2022 केस मिले थे. वहीं पूरे साल की बात करें तो 2017 में 4726, 2018 में 2798. 2019 में 2036 डेंगू के मामले मिल थे.
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक हफ्ते के दौरान ही 291 डेंगू के केस सामने आ गए हैं. इस साल अब तक डेंगू के 2761 केस मिल चुके हैं. हालांकि, इस साल डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं मलेरिया के 212 और चिकनगुनिया के 43 केस इस साल रिपोर्ट हुए हैं. बीते एक हफ्ते के दौरान मलेरिया के 5 और चिकनगुनिया के 2 केस मिले हैं.
2021 में अक्टूबर के महीने में दिल्ली में डेंगू के 1196 मामले सामने थे. आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 के बाद 2022 के बीच दिल्ली में अक्टूबर के महीने में सबसे कम केस 2020 में दर्ज हुए थे, तब डेंगू के कुल 346 मरीज मिले थे. दिल्ली में इस साल सबसे कम डेंगू के केस फरवरी के महीने में मिले थे, तब 16 मरीज मिले थे.
2021 में डेंगू से 23 लोगों की हुई थी मौत
2019 में अक्टूबर महीने में डेंगू के 787, 2018 में 1114 और 2017 में 2022 केस मिले थे. वहीं अगर पूरे साल की बात करें तो 2017 में 4726, 2018 में 2798. 2019 में 2036, 2022 में 1072, 2021 में 9613 डेंगू के मामले पाए गए थे. पिछले 6 सालों में दिल्ली में डेंगू से सबसे ज्यादा मौत 2021 में हुई थी, जब 23 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 2017 में 10, 2018 में 4. 2019 में 2, 2022 में एक मरीज की मौत हुई थी.
डेंगू से बचाव
डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें. इसके साथ ही घर में कीटनाशक दवाई छिड़कें. वहीं बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं, जिससे उनके हाथपांव पूरी तरह से ढके रहें. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें और टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें.