Delhi Dengue Cases: नए साल के पहले महीने से ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं अब फरवरी के पहले हफ्ते में ही डेंगू के 10 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फरवरी के पहले हफ्ते में डेंगू के 10 नए मामले आ गए हैं, जिसने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आंकड़ों के अनुसार फरवरी के पहले हफ्ते में कभी भी इतने मामले रिकॉर्ड नहीं हुए हैं.


फरवरी के पहले हफ्ते में आए 10 केस
पिछले महीने जनवरी में जहां डेंगू के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हुए थे तो वहीं फरवरी के पहले हफ्ते में ही डेंगू के मामलों ने सभी रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं. जनवरी में कुल डेंगू के 23 मामले आए थे और अब फरवरी में भी यह कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं अगर पिछले सात सालों की बात करें तो यह सबसे ज्यादा आंकड़े हैं. साल 2016 में फरवरी के पहले हफ्ते में केवल छह डेंगू के मामले आए थे. वहीं साल 2017 में दो, साल 2018 में तीन, साल 2019 में एक, 2020 में चार और साल 2021 में केवल दो ही मामले रिकॉर्ड हुए थे.


चिकनगुनिया के दो मामले दर्ज
वहीं फरवरी के महीने में चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ने लगे हैं. फरवरी के पहले हफ्ते में चिकनगुनिया के दो मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जिन्हें अभी तक ट्रेस नहीं किया गया है. हालांकि हालांकि राहत की बात यह रही है कि राजधानी दिल्ली में नए साल से अब तक एक भी नया मामला मलेरिया का दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली के आसपास के राज्यों से इलाज करवाने के लिए अब तक कुल तीन मलेरिया के मरीज और 10 डेंगू के मरीज दिल्ली आ चुके हैं, जिनका रिकॉर्ड निगमों के द्वारा दर्ज किया गया है. वहीं डेंगू ने अभी भी दिल्लीवासियों को डराया हुआ है. फरवरी के पहले हफ्ते में ही 10 नए मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं.


407 घरों में मिला मच्छर का लार्वा 
दिल्ली की तीनों नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा इसको लेकर जानकारी दी गई है. इस जानकारी के अनुसार नए साल में निगमों के द्वारा अब तक कुल 19557 घरों का औचक निरीक्षण मच्छर जनित बीमारियों के मद्देनजर किया गया है, साथ ही बड़ी संख्या में अन्य व्यवसायिक और सरकारी संपत्तियों का भी निरीक्षण हुआ है, जिसमें से 407 घरों के अंदर मच्छरों का लार्वा पाया गया और कुछ अन्य संपत्तियों में भी मच्छरों का लार्वा पाया गया, जिसके बाद 506 कुल संपत्तियों को मच्छरों का लार्वा पाए जाने के बाद नोटिस भेजे गए हैं.


जलभराव से पनप रहे मच्छर
वही एक्सपर्ट्स की मानें तो राजधानी दिल्ली में हो रही बेमौसम बरसात के कारण ही दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियां बढ़ रही हैं. नए साल से ही दिल्ली में कड़कड़ाती हुई ठंड के बीच लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते जगह-जगह हुए जलभराव में मच्छर पनप रहे हैं और इस वजह से ही डेंगू के बढ़ते मामलों ने साल की शुरुआत से ही पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा हुआ है और अब चिकनगुनिया के मामले भी सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Corona New Cases: कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 83876 नए मामले, 895 लोगों की मौत


Delhi School Re-Open: दिल्ली में खुले स्कूल, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर भगवान से लगाई यह गुहार