Delhi Dengue Cases: दिल्ली में फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, MCD ने इस कंस्ट्रक्शन साइट के खिलाफ दर्ज की FIR
Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले एक हफ्ते में 100 से अधिक मामले सामने आए है. जिसके बाद कुल संख्या 396 हो गई है.
Dengue Case in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर डेंगू (Dengue) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में पिछले एक हफ्ते में 100 से अधिक लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 396 हो गई है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार दस सितंबर तक डेंगू के 51 मामले सामने आए थे तो वहीं 17 सितम्बर तक डेंगू के 101 मामले सामने आए.
हौजखास की इस कंपनी पर दर्ज हुई FIR
बताया जा रहा है कि डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों की पैदावार तेज हो गई. जिसमें सरकारी एजेंसियां और निजी निर्माण कंपनियों ने खूब भागीदारी निभाई है. वहीं अब एमसीडी ने ऐसी कंपंनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें नोटिस और चालान भेजा है. वहीं हौजखास आईआईटी कैंपस में स्थित पीएनएससी कंस्ट्रक्शन पर भारी मात्रा में लार्वा पाया गया है. जिसको लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एमसीडी ने लार्वा मिलने पर किसी के खिलाफ कार्रवाई की हो.
Army Day Parade: बदलने वाली है आर्मी डे परेड की जगह, दिल्ली से बाहर इस जगह पर किया जाएगा शिफ्ट
मरीज बढ़ने पर अस्पतालों में भारी भीड़
वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने से शहर को अस्पतालों में भी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि राहत ये है कि अभी तक इस बीमारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं डॉक्टरों की मानें तो डेंगू के इस बार के संक्रमण हल्के लक्षणों वाले देखे जा रहे हैं. जिसमें रक्तस्राव नहीं होता तो ये ज्यादा घातक भी नहीं है. दिल्ली में डेंगू के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच आते हैं और कई बार दिसंबर तक भी इसके मामले आते देखे गए हैं. बताते चलें कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से सबसे अधिक मामले थे.
Gujarat चुनाव के लिए AAP ने खोले पत्ते, राघव चड्ढा ने बताई वहां की सबसे बड़ी चुनौती