Delhi Dengue Cases: बारिश का मौसम आने के साथ ही दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) के केस भी बढ़ने लगे हैं. जिसने सरकार, निगमों के साथ में लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के सोमवार को डेंगू के ताजा आंकड़ों जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक राजधानी में डेंगू के कुल 134 मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 और इस महीने 25 जून तक डेंगू के 23 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
बिमारी से किसी की मौत नहीं
वहीं मलेरिया रोधी अभियान के मुख्यालय की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 25 जून तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है. जबकि पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा संख्या थी. इसके अलावा, 2016 में 4,431 मामले और 2017 में 4,726 डेंगू के मामले सामने आए, जबकि 2018 में मामले तेजी से घटकर 2,798 और 2019 में 2,036 मामले दर्ज किए गए थे.
कोरोना के बीच में डेंगू ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि 2020 में, डेंगू संक्रमण में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई थी. 2020 में कुल 1,072 संक्रमण की जानकारी सामने आई थी, जो 2016-2021 की अवधि में सबसे कम है. इस बीच, पिछले साल दिल्ली में 23 लोगों की मौत हुई थी, जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा थी. इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 24 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना के बीच में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया भी लोगों की चिंता बढ़ाने लगा है.
Delhi Weather: दिल्ली वालों को आज भी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी