Delhi Dengue Cases: बारिश का मौसम आने के साथ ही दिल्ली (Delhi) में डेंगू (Dengue) के केस भी बढ़ने लगे हैं. जिसने सरकार, निगमों के साथ में लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के सोमवार को डेंगू के ताजा आंकड़ें जारी किए. ताजा डेंगू के आंकड़ें चिंता में डालने वाले हैं.  दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पिछले हफ्ते डेंगू के नौ मामले दर्ज किए थे, राजधानी में इस साल कुल संख्या 143 डेंगू के केस सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले साल इस समय 36 डेंगू के केस दर्ज किए गए थे. 


अबतक मलेरिया के 27 मराज मिले
एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है डेंगू के 9 मामलों में से सात का पता नहीं चल सका है. जबकि एमसीडी ने भी पिछले हफ्ते मलेरिया के तीन मामले दर्ज किए थे. इस तरह दिल्ली में कुल मिलाकर मलेरिया के मराजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. वहीं इस समय 2021 में मलेरिया के मात्र 11 मामले दर्ज किए गए थे. 


Delhi Sports University Admissions 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई


नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि मानसून के आने के साथ ही डेंगू के मच्छरों के प्रजनन करने की रफ्तार बढ़ जाती है. इसे रोकने के लिए एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जमीनी दौरे के साथ-साथ लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी है. एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा, "हम लोगों से अपने आस-पास मच्छरों के प्रजनन के बारे में सतर्क रहने का आग्रह करते हैं. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मच्छरों के प्रजनन के लिए किसी भी अनुकूल स्थिति को नष्ट करने के लिए निवारक कदम उठाना सबसे प्रभावी तरीका है."


Haryana News: हरियाणा के इस कदम से कम हो सकता है दिल्ली एनसीआर का दायरा, यह पांच जिले हो सकते हैं बाहर