दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक का आंकड़ा 4 हजार के पार, एक हफ्ते में इतने मरीज सामने आए
Delhi News: दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस साल 2 नवंबर तक डेंगू के 4061 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के अलावा मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले भी सामने आ रहे हैं.
Delhi Latest News: दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से अस्पतालों और क्लीनिक में हर रोज़ मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक बीते एक हफ्ते में दिल्ली में 480 डेंगू के मामले सामने आए हैं इसके अलावा जनवरी से 2 नवंबर तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 4 हज़ार को पार कर चुका है. डेंगू के साथ ही मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं. दोनों बीमारियां मच्छरों के काटने से होती हैं.
दिल्ली नगर निगम के जारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में एक सप्ताह में आये 480 मामलों में 467 मरीज़ एमसीडी के इलाके और बाकी 13 मरीज़ एनडीएमसी और दिल्ली कैंट से हैं. पुष्टि होने वाले मामले में सबसे ज़्यादा नजफगढ़ और साउथ दिल्ली से है जिसमें एक हफ्ते में नजफगढ़ से 74 और साउथ दिल्ली से 69 मरीज़ सामने आए. साल 2024 में 2 नवंबर तक दिल्ली में डेंगू के 4061 मामले सामने आ गए हैं. डेंगू के अलावा इस हफ्ते में मलेरिया के 23 मामले सामने आए हैं और साल 2024 में दिल्ली में अब तक मलेरिया के 709 मरीज़ों की पुष्टि हुई है. चिकनगुनिया से एक हफ्ते में 24 मरीज़ और 2024 में अब तक 151 मामले आ गए हैं.
डॉक्टर ने बताया डेंगू से बचाव का तरीका
डेंगू के मामले सामने आने पर डॉ एम वाली से बातचीत की जिन्होंने बताया कि हर दिन 30 से 35 मरीज रोज़ वायरल इंफेक्शन के आते हैं जिसमें तकरीबन 5 मरीजों को डेंगू निकल रहा है. डेंगू की सबसे बड़ी वजह पानी में मच्छर का पैदा होना और जगह-जगह पानी इकट्ठा रहना जिसका सबसे बड़ा कसूरवार खराब ड्रेनेज सिस्टम है. यह बहुत बड़ा भ्रम है कि डेंगू का मच्छर सिर्फ दिन में काटता है डेंगू का मच्छर दिन और रात दोनों में काट सकता है, हालांकि डेंगू का मच्छर ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ाता है.
फिलहाल हमें सिर्फ डेंगू में प्लेटलेट्स देखने की जरूरत नहीं होती है. सब चीजों को मॉनिटर करना होता है और प्लेटलेट्स कम होने पर हम मरीज को एडमिट कर लेते हैं लेकिन प्लेटलेट्स के 20 हज़ार से नीचे आते ही हमे चिंता शुरू कर देनी चाहिए और हमारी इसको पूरी तरह मॉनिटर करते हैं.
एक अच्छी बैलेंस डाइट किसी भी बीमारी के लिए बहुत जरूरी होती है लेकिन खासतौर के डेंगू में ज्यादा हाइड्रेटेड रहना चाहिए. डेंगू से बचाव के लिए घर में कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, फ्लावर वास्क को ड्राई रखें और मॉस्किटो नेट और रेपेलेंट का इस्तेमाल करें.
डेंगू के लिए कितना हुआ काम?
दिल्ली नगर निगम की तरफ से डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों के मामले में रोकथाम के लिए अलग-अलग मुहिम चलाई जाती है जिसमें दवाइयां का छिड़काव, घरों का इंस्पेक्शन, मच्छर पैदा होने वाली खराब स्थिति की जगह लीगल नोटिस जारी करना जैसे काम किये जाते है, जिसमें नगर निगम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक एमसीडी 2120717 घरों में दवाइयां का छिड़काव कर चुकी है और अब तक 270265 घरों में मच्छरों के पैदा होने के की रिपोर्ट पॉजिटिव है. 153451 जगह लीगल नोटिस भी जारी किया गया है, जहां-जहां एमसीडी को खराब स्थिति मिली जिसमें मच्छर पैदा होकर बीमारी फैल सकती है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली के कारोबारी से गैंगस्टर जठेड़ी के नाम पर मांगी रंगदारी, अंजाम भुगतने की दे दी धमकी