Delhi Dengue News: राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यह बीमारी और फैल सकती है. नगर निगम के एंटी मलेरिया ऑपरेशन की टीम के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में इस साल 159 केस दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं जुलाई महीने में ही डेंगू के 16 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इसको देखते हुए दिल्ली में इस साल मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ सकता है.
मध्य दिसंबर आ सकते हैं मामले
बढ़ते डेंगू के मामलों ने निगम की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में जरूरी है कि जहां-जहां मच्छर पैदा हो रहे हैं, वहां विशेष रूप से मच्छररोधी अभियान चलाया जाएं. लेकिन नगर निगम के सामने सबसे बड़ी समस्या 'लापता' मरीजों की है. डेंगू से जुड़े ज्यादातर मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं. हालांकि, यह अवधि मध्य दिसंबर तक खिंच सकती है.
Delhi News: दिल्ली में पशु क्रूरता, नाबालिगों ने लावारिस कुत्ते को डंडे से पीटकर मार डाला, FIR दर्ज
पिछले महीने दर्ज हुए थे 20 मामले
मलेरिया रोधी अभियान (मुख्यालय) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20 और मई में 30 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं राजधानी में जून 2020 में 20 मामले दर्ज किए थे. जून 2020, 2019, 2018 और 2017 में, शहर में 20, 26, 33 और 60 मामले दर्ज किए थे. पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा हैं. 2016-2021, 2020 की अवधि में 1,072 संक्रमणों के साथ सबसे कम मरीज देखे गए थे. 2016 में दिल्ली में कुल 4,431 मामले दर्ज किए गए, 2017 में 4,726, जबकि 2018 में यह संख्या घटकर 2,798 और 2019 में 2,036 हो गई.