Delhi Dengue News: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद अब डेंगू का प्रकोप फ़ैलता जा रहा है. दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 1530 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से सिर्फ अक्टूबर में लगभग 1200 मामले दर्ज़ किए गए हैं, जो पिछले चार सालों में अक्टूबर महीने में सबसे अधिक संख्या है. एक आकड़े के मुताबिक़, इससे पहले 2017 में अक्टूबर के महीने में डेंगू के 2,022 मामले दर्ज़ किए गए थे और 10 लोगों की मौत हुई थी. वहीं इस बार अब तक 6 लोगों की मौत हुई है.


दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में 30 अक्टूबर तक डेंगू के 1,537 मामले सामने आए जो 2018 के बाद इस अवधि में सबसे ज्यादा है. एसडीएमसी इस संबंध में आंकड़े एकत्र करने के लिए नोडल एजेंसी है.


रिपोर्ट के अनुसार इस साल दिल्ली में सामने आए डेंगू के कुल मामलों में से 1,196 मामले एक से 30 अक्टूबर के बीच आए हैं. पिछले पांच वर्षों में अक्टूबर में डेंगू के मामलों की संख्या इस प्रकार थी - 2016 में 1,517 मामले सामने आए थे जबकि 2017 में 2,022; 2018 में 1,114; 2019 में 787 और 2020 में 346 मामले सामने आए.


इस साल 23 अक्टूबर तक कुल 1,006 मामले सामने आए थे. अंतिम एक सप्ताह में 530 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. इस साल सितंबर में डेंगू के 217 मामले दर्ज किए गए थे जो पिछले तीन साल में उस महीने की सर्वाधिक संख्या थी. नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल 30 अक्टूबर तक मलेरिया के 160 और चिकनगुनिया के 81 मामले भी सामने आए हैं.


इस बीच, भारत में बढ़ते डेंगू के मामलों को नियंत्रित करने के लिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को अधिकारियों के साथ दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और केंद्र और राज्यों के बीच प्रभावी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. मंडाविया ने कहा, "कुछ अस्पताल डेंगू के मामलों से भरे हुए हैं, जबकि अन्य अस्पतालों में बिस्तर खाली हैं. सभी हितधारकों के बीच प्रभावी संचार का सुझाव दिया गया था."


ये भी पढ़ें 


हिमाचल उपचुनाव की तीनों सीटों पर जीती कांग्रेस, TMC की बंगाल में दो सीटों पर फतह


UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव के चुनाव न लड़ने के पीछे की राजनीति क्या है?