Delhi Dengue Cases: दिल्ली में इस बार डेंगू से हुई मौत का पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड टूटा, जानें आंकड़ा
Delhi Dengue Cases: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू से हुई मौत का रिकार्ड पिछले 6 सालों को पार कर गया है. दरअसल, इस साल डेंगू से अब तक 15 मौतें हो चुकी हैं.
Delhi Dengue Deaths: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू से हुई मौत का रिकार्ड पिछले 6 सालों को पार कर गया है. दरअसल 2021 में डेंगू से अब तक कुल 15 मौतें हो चुकी हैं. वहीं इस साल राजधानी ने डेंगू के कुल 8975 मामले दर्ज किए हैं. बता दें कि पिछले साल दिल्ली में डेंगू से एक मौत हुई थी.
दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा 29 नवंबर तक दर्ज डेंगू से मौत की आधिकारिक संख्या नौ थी. इन नौ मृतकों में तीन साल की एक बच्ची और एक लड़का भी शामिल है. अब इसके बाद आज दिनांक तक हुई 6 और मौतों के साथ ये आंकड़ा 15 हो गया है.
क्या कहते हैं पिछले 6 साल के आंकड़े
राजधानी दिल्ली में अगर पिछले 6 साल के डेंगू के कहर की बात करें तो 2016 से लेकर 2020 तक क्रमश: 10, 10, 4, 2 और 1 मौतें हुई हैं. वहीं इस साल ये आंकड़ा 15 हो गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट बताती है कि पिछले वर्षों में, डेंगू के कुल मामले 4431 (2016), 4726 (2017), 2798 (2018), 2036 (2019) और 1072 (2020) थे. ज्ञात हो कि इस सीजन में 6 नवंबर तक नौ मौतें और कुल 2,708 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 2018 के बाद से इसी अवधि में सबसे अधिक है.
15 people died while battling dengue in Delhi this year, the highest in the last 6 years, as per Govt data
— ANI (@ANI) December 6, 2021
The national capital reported a total of 8975 cases of dengue in 2021, the data show pic.twitter.com/DZK3C8JnkR
2015 में दिखा था बड़े पैमाने पर प्रकोप
2015 में, शहर में डेंगू के बड़े पैमाने पर प्रकोप देखा गया था, अक्टूबर में ही मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी, जिससे यह 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी का सबसे खराब प्रकोप बन गया.
यह भी पढ़ें-
Kangana Ranaut: दिल्ली विधानसभा की कमेटी के सामने नहीं पेश हुईं कंगना रनौत, मांगा और समय