Dengue In Delhi: गर्मियां शुरु होते ही दिल्ली में डेंगू के केस आने शुरु हो गए है. दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के पांच नये मामले आये हैं और शहर में इस साल अब तक इस मच्छर जनित रोग से पीड़ित लोगों की संख्या 81 पहुंच गयी है. दिल्ली के एक नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.


रिपोर्ट में हुआ हुआ खुलासा 
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल 23 अप्रैल तक डेंगू के 76 मामले दर्ज किये गये थे. पांच नये मामले पिछले सप्ताह आये और इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 81 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें कहा गया है कि अब तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है.


Delhi News: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बोले- BJP ने पार की भ्रष्टाचार की सारी हदें, नगर निगम अपने अफसरों से करवा रहा उगाही


दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू के मामले 
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले दर्ज किये गये थे, वहीं फरवरी में 16 और मार्च में 22 मामले आये. अप्रैल में शहर में 20 लोगों को डेंगू ने जकड़ा. वहीं रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक जनवरी से 30 अप्रैल तक की अवधि में 2021 में डेंगू के 17 मामले, 2020 में 13 मामले, 2019 में आठ मामले, 2018 में 12 मामले और 2017 में 18 मामले आये.


बता दें कि सामान्य तौर पर डेंगू के मामले जुलाई से नवंबर के बीच देखे जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक भी बढ़ जाती है. निगम के अधिकारियों ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम होने की वजह से इस साल डेंगू के मामले जल्द सामने आ रहे हैं.


Festivals In May 2022: ईद से लेकर अक्षय तृतीया तक, मई में मनाए जाएंगे ये प्रमुख त्योहार, देखें पूरी लिस्ट