Delhi Dengue Case: दिल्ली में नवंबर के पहले साढ़े तीन सप्ताह में डेंगू के 1,100 से अधिक मामले दर्ज किए गए. जिस वजह से इस साल वेक्टर जनित बीमारी से पीड़ितों की संख्या इस साल अब तक 3,300 से अधिक हो गई. बीते अक्टूबर में कुल 1,238 मामले दर्ज किए गए थे और 18 नवंबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 3,044 थी. तब से 25 नवंबर तक 279 और नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल शहर में मलेरिया के 230 और चिकनगुनिया के 44 मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट किए गए कुल 3,323 मामलों में से 693 मामले सितंबर में दर्ज किए गए थे.


जानिए पिछले साल की रिपोर्ट


रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में साल 2017 में 1 जनवरी से 25 नवंबर तक 4,645 मामले दर्ज किए गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत की सूचना नहीं है, जबकि 2021 में डेंगू से 23 लोगों की जान गई थी. दिल्ली में 2015 में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया. इस साल अक्टूबर में डेंगू मरीटजों की कुल संख्या 10,600 को पार कर गई थी. 1996 के बाद से यह दिल्ली का सबसे खराब डेंगू प्रकोप था. एमसीडी की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए.


वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू और मलेरिया के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच पाए जाते हैं, कभी-कभी दिसंबर के मध्य तक फैल जाते हैं. एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के अनुसार इस बीमारी के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, दाने, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल है, जो काफी हद तक कोविड-19 से मिलते-जुलते हैं. इसमें मरीज को बुखार या ठंड लगना, मांसपेशियों या शरीर में दर्द जैसी समस्याएं होती है. 


क्यों जारी हुआ नोटिस?


पिछले साल दिल्ली में डेंगू के  9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद सबसे अधिक थे. इसके साथ ही इस साल 23 मौतें हुई थी जो साल 2016 के बाद से सबसे अधिक थीं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2018 में 1 जनवरी से 25 नवंबर तक डेंगू के कुल 2,657 मामले सामने आए थे. साल 2019, 2020 और 2021 में यही आंकड़ा 1786, 950 और 8,276 था. वहीं साल 2016 और 2017 में डेंगू के कारण दस मौतें हुई थी. इस बीमारी से साल 2018 में चार और 2019 में दो मौतें हुई थी.


अधिकारियों ने नोटिस किया जारी


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 2016 में 4,431, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे. एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल 18 नवंबर तक 1 लाख 67 हजार 319 घरों में मच्छरों के लार्वा का प्रजनन पाया गया. अधिकारियों ने मच्छर जनित स्थितियों के लिए 1 लाख 17 हजार 868 कानूनी नोटिस जारी किए और अब तक 45,606 अभियोग चलाए गए हैं. 


Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता