Delhi Dengue News: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले हफ्ते डेंगू के दो नये मामले दर्ज किए गए, जिसके साथ ही शहर में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 76 हो गई. दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई. दिल्ली में इस साल 18 अप्रैल तक डेंगू के 74 मामले सामने आए थे.


मच्छरों की वजह से बढ़े मामले
रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में डेंगू के कारण अब तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23 मामले फरवरी में 16, मार्च में 22 जबकि अप्रैल में अब तक 15 मामले सामने आए हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल मौसम के कारण डेंगू के मामले जल्दी आ रहे हैं.


कोरोना के मामलों में भी हो रहा इजाफा
वहीं दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. यहां होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों की संख्या में छह गुना इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 11 अप्रैल को जहां ऐसे मरीजों की संख्या जहां 447 थी, वहीं अब ये 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई है. 11 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Corona Update: दिल्ली में 6 गुना तक बढ़ी होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों की संख्या, अस्पताल में भी बढ़े मरीज


Delhi Building Collapse: सत्य निकेतन इलाके में हादसे के बाद मलबे से निकाले गए 6 मजदूर, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम