Delhi Dengue News: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच एक राहत की खबर सामने आई है पिछले 15 दिनों में राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया और मलेरिया का एक भी मामला नहीं आया है. हालांकि डेंगू ने अभी भी डराया हुआ है और पिछले 15 दिनों में डेंगू के 15 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी की गई हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 15 जनवरी 2022 तक दिल्ली में चिकनगुनिया और मलेरिया का एक भी मामला नहीं आया है लेकिन डेंगू के 15 मामले रिकॉर्ड हुए हैं.


5 सालों आए इतने केस
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से साल 2017 से लेकर साल 2021 तक के डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों की जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में साल 2021 में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हुए हैं. साल 2017 में डेंगू के कुल मामले 4726 आये थे और 2018 में 2798, 2019 में 2036, 2020 में 1072 और साल 2021 में सबसे ज्यादा 9613 मामले रिकॉर्ड हुए और साल 2022 के शुरुआती 15 दिनों में अब तक डेंगू के 15 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं. दिल्ली के सिविल लाइंस, केशव पुरम, नजफगढ़ इलाकों से डेंगू के मामले ट्रेस हुए हैं.


सितंबर के बाद से नहीं हुई बढ़ोतरी
इसके साथ ही पिछले साल सितंबर महीने के बाद से डेंगू के मामलों में एकदम से बढ़ोतरी देखने को मिली है, सितंबर से पहले डेंगू के मामले हर महीने 100 से कम रिकॉर्ड हो रहे थे, लेकिन सितंबर से मामलों में उछाल होना शुरू हो गया और सितंबर 2021 में डेंगू के कुल मामले 217 सामने आए. इसके बाद अक्टूबर में पूरे महीने में मामलों की संख्या 1000 से ऊपर 1196 रिकॉर्ड हुई. वहीं नवंबर में यह मामले तेजी से बढ़े और 6739 मामले रिकॉर्ड किए गए. 


2021 में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
इसके अलावा दिसंबर में 1337 डेंगू के मामले रिकॉर्ड हुए, पिछले 4 महीनों में डेंगू के मामलों में पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और साल 2021 में कुल मामले 9613 रिकॉर्ड किए गए. दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी की गई इस हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के बाद 2021 में डेंगू से सबसे ज्यादा मौतें हुई, 2017 में जहां डेंगू से 10 लोगों की जान गई थी तो वहीं 2018 में 4, 2019 में 2, 2020 में 1 और 2021 में 23 लोगों की डेंगू से मौत हो गई.


पिछले साल टूटा रिकॉर्ड
साल 2021 में डेंगू ने जहां पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड तोड़ा है तो वहीं इस साल की शुरुआत के 15 दिनों में 15 जनवरी 2022 तक डेंगू के 15 मामले आ चुके हैं, जबकि अगर पिछले पांच सालों में जनवरी महीने की बात करें तो इतने मामले कभी भी जनवरी के महीने में रिकॉर्ड नहीं हुए हैं. साल 2017 में जनवरी के महीने में डेंगू के केवल चार मामले रिकॉर्ड हुए थे. वहीं साल 2018 जनवरी में 6, साल 2019 जनवरी के महीने में एक और साल 2020 और 21 के जनवरी महीने में एक भी मामला डेंगू का नहीं आया था. लेकिन साल 2022 के पहले 15 दिनों में ही डेंगू के 15 मामले रिकॉर्ड हो चुके हैं, दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी की गई है आंकड़े डराने वाले हैं, यानी कि डेंगू का कहर अभी थमा नहीं है इसको लेकर बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें


Corona: दिल्ली को मिल रही कोरोना से राहत, अब तक लगाई जा चुकी है 2 करोड़ 95 लाख वैक्सीन की डोज


Delhi: कोविड ड्यूटी के दौरान 8 नर्सों की हुई थी मौत, परिवार को नहीं मिला अभी तक मुआवजा, हड़ताल की दी चेतावनी