Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू के खिलाफ विशेष अभियान, नगर निगम ने 76 कानूनी नोटिस और 30 अभियोजन किए दायर
Delhi Dengue Update: एमसीडी का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग पश्चिम, दक्षिण, मध्य और नजफगढ़ क्षेत्रों में कई सरकारी कार्यालयों में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है.
Delhi Dengue Update: दिल्ली (Delhi) में नगर निगम ने मच्छर प्रजनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 76 कानूनी नोटिस और 30 अभियोजन दायर किए हैं. वहीं जीजीएसएस नंबर 1 विद्यालय पश्चिमपुरी मार्केट 2 का मौके पर ही चालान किया गया, जबकि केंद्रीय विद्यालय द्वारका सेक्टर 5 और खैरा गांव स्थित सरकारी विद्यालय से प्रशासनिक शुल्क के रूप में 2500 रुपये वसूले गए. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग पश्चिम, दक्षिण, मध्य और नजफगढ़ क्षेत्रों में कई सरकारी कार्यालयों में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है.
दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के लगभग 160 मामले सामने आए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डेंगू और दूसरे वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए एमसीडी की ओर से एक विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने कहा, "इस विशेष अभियान के दौरान 902 सरकारी कार्यालयों, परिसरों और कॉलोनियों (स्कूलों, फ्लैटों, कार्यालयों और पार्कों) की जांच की गई और लार्वा को तुरंत उन जगहों पर नष्ट कर दिया गया, जहां प्रजनन का पता चला था."
ये भी पढे़ें- Vehicle Registration: वाहन पूरी कर चुका है उम्र तो जल्दी करवा लें ये काम, वर्ना सड़क पर उतारा तो हो जाएगा जब्त
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए. वहीं इस महीने 9 जुलाई तक 15 मामले सामने आए थे. पिछले सप्ताह डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में इस साल 16 जुलाई तक डेंगू के कुल 158 मामले दर्ज किए गए, जबकि 9 जुलाई तक यह 153 था. एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीमारी से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है.
पिछले साल 1 जनवरी से 16 जुलाई के बीच दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 40 थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में यह आंकड़ा 28, 2019 में 32, 2018 में 43 और 2017 में 98 था. वेक्टर जनित बीमारियों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 29 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं.
ये भी पढे़ें- Delhi Crime News: तिहाड़ जेल में टीवी देखने को लेकर कैदियों में झड़प, पंखे के टुकड़े से किया हमला, एक का कटा चेहरा