Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू से 2 और मौतों की पुष्टि के बाद आंकड़ा 17 पर पहुंचा, जानिए इस हफ्ते का हाल
दिल्ली में दिसंबर का महीन समाप्त होने को है, लेकिन दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या कम नहीं हो रहे हैं. बीते साल के मुकाबले इस डेंगू के नौ गुना ज्यादा मामले आये हैं.
Delhi Dengue Case: दिल्ली सरकार के डेंगू सभी रोक-थाम के उपायों के बावजूद राजधानी दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन के जरिये सोमवार को जारी हुई साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में दो और लोगों की डेंगू से मौत हो गयी, जिसके साथ दिल्ली में इस साल डेंगू से मौतों का आंकड़ा 17 हो गया है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक यह मौतें नवंबर में हुई थी लेकिन नगर निकाय को इन मामलों की पुष्टि में समय लगा. पहली मौत 2 नवंबर को हिरंकी गावं, नरेला की रहने वाली 54 साल की एक महिला की, जबकि दूसरी मौत 18 नवंबर में जैतपुर की नौ साल की बच्ची की हुई थी. इस साल राजधानी दिल्ली में डेंगू से होने वाली मौतों का आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे अधिक है. इससे पहले साल 2016 में डेंगू से दस लोगों की मौत हुई थी.
इस हफ्ते जारी रिपोर्ट मुताबिक, बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 154 नए मामले सामने आये, जिससे दिल्ली में इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 9414 हो गई है. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीते 18 दिसंबर तक तक पूरे दिल्ली में दर्ज मरीजों का आंकड़ा 1138 तक पहुँच गया था. जबकि बीते नवंबर में डेंगू के 6739 मामले दर्ज किये गए थे.
क्या कहते हैं दिल्ली में डेंगू मरीजों के आंकड़े
दिल्ली में इससे पहले सबसे अधिक मामले 2015 में दर्ज किया गया था, जब दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या 16 हज़ार पर पहुँच गयी थी. वहीं इस साल दिल्ली में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या लगभग साढ़े नौ हज़ार है. बीते पांच वर्षों में राजधानी दिल्ली डेंगू के आंकड़ों को देखें तो 2016 में 4431 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 4726 मरीज और 10 मौतें, 2017 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2018 में 2798 मरीज और 4 मौतें, 2019 में 2036 मरीज और दो मौतें वही यह आंकड़ा 2020 में घट कर 1072 और केवल एक मौत हुई थी.
जबकि साल दिल्ली में इस वर्ष जनवरी में 0, फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में दस, मई में बारह, जून में सात, जुलाई में सोलह, अगस्त में 72, सितंबर में 217, अक्टूबर में 1196, नवंबर में 6739 और दिसंबर में 1138 (18 दिसंबर 2021 तक) डेंगू के मामले दर्ज किये जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: