Delhi Dengue News: दिल्ली में डेंगू के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, साल 2022 में 30 जुलाई तक डेंगू के लगभग 170 मामले सामने आए हैं, जो साल 2017 के बाद के बाद सबसे अधिक हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में 26 मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही शहर में जनवरी में डेंगू के 23 मामले, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए.
2017 में 1 जनवरी से 30 जुलाई तक आए थे 185 मामले
बता दें कि साल 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 30 जुलाई तक अवधि के दौरान 185 मामले दर्ज किए थे. इसके साथ ही पिछले साल 2021 में 1 जनवरी से 30 जुलाई के बीच दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 52 थी. इतना ही नहीं साल 2020 में 31, 2019 में 40, 2018 में 56 मामले दर्ज हुए थे. हालाकिं एमसीडी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.
अगर पिछली रिपोर्टों के आंकड़ों के देखें तो इस बीमारी के अधिकतर केस आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं. इसके अलावा कभी-कभी मध्य दिसंबर में ये केस देखे गए हैं. इस साल के शुरुआत में निकल रहे इन केसों को देखकर एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि इस साल की शुरुआत में डेंगू के बढ़ते मामलों के पीछे मौसम की स्थिति पर रही है. क्योंकि शुरुआती मौसम मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल रहा है. इसके अलावा साल 2016 में डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी और साल 2019 में दो लोगों की मौत. वहीं साल 2018 में चार और 2017 में 10 मौतें डेंगू की वजह से दर्ज की गई थीं.