Delhi Dengue Cases: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के मामलों में हर दिन वृद्धि हो रही है. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 170 से अधिक मामले सामने आये हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22 , अप्रैल में 20, मई में 30 तथा जून में 32 मामले सामने आये. निगम की रिपोर्ट कहती है कि राष्ट्रीय राजधानी में छह अगस्त तक 174 लोग डेंगू की चपेट में आये.


निगम के अनुसार 30 जुलाई तक यहां डेंगू के 169 मामले सामने आये थे तथा एक हफ्ते में पांच और नये मामलों का पता चला. एमसीडी के मुताबिक इस साल इस बीमारी से अब तक किसी की जान नहीं गयी है. पिछले साल पहली जनवरी से 30 जुलाई तक डेंगू के 55 मामले सामने आये थे. रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक मलेरिया के 35 और चिकनगुनिया के नौ मामले सामने आये हैं.


Driving License: अब दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा और आसान, कई नियमों में हुआ बदलाव


इस बीच स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि इस साल जून तक देश में डेंगू के कुल 14,077 मामले सामने आए हैं, जबकि 2021 की इसी अवधि में 13,580 मामले सामने आए थे. इस साल डेंगू के प्रसार को रोकने के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि केंद्र ने बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कई उपाय किए हैं. साल 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 30 जुलाई तक डेंगू के 185 मामले दर्ज किए थे. इसके अलवा पिछले साल 2021 में 1 जनवरी से 30 जुलाई के बीच दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 52 थी.


Delhi Rain News: दिल्ली में जून-जुलाई के महीने में बारिश का पूर्वानुमान 80% सही साबित हुआ, IMD ने दी जानकारी