(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ना जारी, पिछले हफ्ते आए 412 नए मामले, सितंबर में कुछ 693 केस
Delhi Dengue Update: MCD के अनुसार अगस्त में 75 मामले पाए गए थे वहीं सितंबर का आंकड़ा 600 केस के पार चला गया है. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 412 मामले सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार अगस्त में जहां 75 मामले पाए गए थे वहीं सितंबर का आंकड़ा 600 केस के पार चला गया है. MCD द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 412 मामले और सितंबर के महीने में कुल 693 मामले सामने आए. इस साल अब तक 937 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है.
एमसीडी ने कहा कि 28 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार सेंट्रल दिल्ली में 34, सिटी एसपी से 17, सिविल लाइन से 23, करोल बाग से 19, केशव पुरम से 26, नजफगढ़ से 31 और नरेला से 20 मामले पाए गए. वहीं रोहिणी में 22, उत्तरी शाह 21, दक्षिणी शाह 23, दक्षिणी दिल्ली में और पश्चिमी दिल्ली में 34 मामले पाए गए.
साल 2022 की जनवरी से अगस्त तक आए इतने केस
इसके अलावा एनडीएमसी क्षेत्र में 6, दिल्ली कैंट में 13 और रेलवे में 1 मामले पाए गए. साल 2022 में अब तक जनवरी में 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32 , जुलााई में 26 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं पिछले साल की बात करें तो 2021 की सितंबर में कोविड के 217 मामले पाए गए थे. इसके अलावा साल 2021 में इस समय तक 341 मामले पाए गए थे.
डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रहते हैं. तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकान, जी मिचलाना, उल्टी होता है. डेंगू संक्रमण का इलाज करने की कोई सटीक दवा उपलब्ध नहीं है. आप मच्छरदानी के इस्तेमाल से और घर दरवाजों की खिड़कियों को शाम होने से पहले बंद कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
Delhi Crime News: अंधविश्वास के चलते गई मासूम की जान, दक्षिणी दिल्ली में गला रेत कर बच्चे की हत्या
Noida: गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली महिला के साथ अश्लील हरकत, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला