(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ रहा है डेंगू का खतरा, सितंबर से नवंबर के बीच राजधानी में 5 लोगों की हुई मौत
Delhi News: दिल्ली में डेंगू का डंक अब खतरा पैदा कर रहा है. सितंबर से नवंबर के बीच 37 लोगों की डेंगू मौत हो हुई है, जिससे अब लोगों में टेंशन पैदा हो गई है.
Delhi Dengue Case: राजधानी दिल्ली के नगर निगम द्वारा सोमवार को एक रिपोर्ट जारी कर बताया गया कि सितंबर से नवंबर के बीच दिल्ली में पांच लोगों की डेंगू से मौत हुई है. वहीं साल भर में 37 मौतें हुई है और इन 37 मौतों की अगर बात करें तो उनमें से 16 मौतों को संदिग्ध बताया गया है. उनकी मौत की वजह कुछ और बिमारियां भी हो सकती है. मरने वाले 6 लोगों में क्रोनिक लिवर (Chronic Liver), किडनी, कार्डियक, मधुमेह जैसी अन्य पुरानी बीमारियां भी थीं.
अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के साल 2022 में अब तक 4 हजार से ज्यादा मामले हो गए हैं. अकेले नवंबर के महीने की अगर बात करें तो 1420 मामले सामने आए. डेंगू के अक्टूबर में 1238 मामले और सितंबर में 693 मामले सामने आए. दिसंबर माह में अब तक 519 मामले सामने आ चुके हैं.
डेंगू के मामलों में हुई बढ़ोतरी
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पहले के मुकाबले डेंगू अब तेजी से फैलता है. एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की केस शीट और रिपोर्ट का ऑडिट डेंगू डेथ रिव्यू डीडीआरसी द्वारा किया गया है, जिसमें नगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, चिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ और माइक्रोबायोलॉजिस्ट शामिल हैं.
हर हफ्ते जारी होती है MCD की रिपोर्ट
अधिकारियों का कहना है कि सालभर में जो अस्पतालों में 37 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल पांच दिल्ली के लोगों की है. बाकि अन्य राज्यों से आए लोगों की है. आपकों बता दें कि एमसीडी हर हफ्ते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों और मौतों की एक रिपोर्ट जारी करता है.
यह भी पढ़ें: Delhi House Scheme: दिल्ली सरकार की इस योजना में मिलेगा पक्का मकान, जानें कैसे करें आवदेन