Delhi Dengue Case: दिल्ली में तेजी से बढ़ने लगा डेंगू, एक हफ्ते में सामने आए 283 केस, अब तक इतने मामले दर्ज
Delhi Dengue News: राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. अब तक डेंगू के मामले तीन हजार से उपर पहुंच गए हैं, वहीं मलेरिया के 219 और चिकनगुनिया के 44 मामले सामने आए हैं.
Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के केस बढ़ते जा रहा हैं, पिछले एक हफ्ते के दौरान 283 डेंगू केस सामने आए हैं. इस साल अब तक डेंगू के 3044 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि इस साल डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. इस साल अब तक मलेरिया के 219 और चिकनगुनिया के 44 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं बीते एक हफ्ते के दौरान मलेरिया के 7 और चिकनगुनिया का 1 केस सामने आया.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में दिल्ली में डेंगू के 1,200 से अधिक मामले सामने आए. 26 अक्टूबर तक दर्ज किए गए 1,238 मामले, इस साल दर्ज किए गए डेंगू के कुल मामलों के आधे से भी अधिक थे. 19 अक्टूबर तक डेंगू संक्रमण की संख्या 1,876 थी. इसके बाद के सप्ताह में लगभग 300 नए मामले दर्ज किए गए, एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 26 अक्टूबर तक 2,175 हो गई.
बता दें कि साल 2015 में शहर में बड़े स्तर पर डेंगू का प्रकोप देखा गया, अक्टूबर में मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई. साल 1996 के बाद से यह दिल्ली का सबसे खराब डेंगू प्रकोप था. एमसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में डेंगू के मामलों की बात करें तो जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30, जून में 32, जुलाई में 26 और अगस्त में 75 मामले दर्ज किए गए.
पिछले साल दिल्ली में 9,613 डेंगू के केस हुए दर्ज
वहीं अगर पिछले साल के डेंगू के मामलों पर नजर डालें तो राजधानी में में 9,613 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे, जो साल 2015 के बाद से सबसे अधिक हैं. इस साल 23 मौतें भी हुईं जो साल 2016 के बाद से सबसे अधिक थीं. दिल्ली में साल 2016 में 4,431, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे. वहीं एमसीडी की रिपोर्ट की मानें तो इस साल 11 नवंबर तक 1,61,622 घरों में मच्छरों के लार्वा का प्रजनन पाया गया.
Delhi MCD Election 2022: AAP की सबसे अधिक महिला प्रत्याशी, जानें बीजेपी-कांग्रेस ने कितने दिए टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)