Dengue Case In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में डेंगू के लगभग 129 नये मामले सामने आने के साथ ही अब तक मच्छर-जनित बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 500 से अधिक हो गई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मच्छर जनित बीमारियों के मामलों में तेजी देखने को मिली है.


दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, केवल इसी महीने 21 सितंबर तक डेंगू के 281 मामले सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली में 17 सितंबर तक डेंगू के 396 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों में 129 नये मामले सामने आए हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक, 21 सितंबर तक दर्ज किए गए कुल 525 मामलों में से 75 अगस्त महीने में दर्ज किए गए थे.


रिपोर्ट के अनुसार, यह 2017 के बाद से एक जनवरी से 21 सितंबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सर्वाधिक संख्या है. 2017 में यह आंकड़ा 1,807 था. हालांकि, इस साल मच्छर जनित बीमारी के कारण अब तक किसी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल 21 सितंबर तक मलेरिया के 106 और चिकनगुनिया के 20 मामले भी सामने आए हैं.


बीते हफ्ते इस कंपनी पर दर्ज हुई थी FIR


बताया जा रहा है कि डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों की पैदावार तेज हो गई. जिसमें सरकारी एजेंसियां और निजी निर्माण कंपनियों ने खूब भागीदारी निभाई है. बता दें कि अब एमसीडी ने ऐसी कंपंनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें नोटिस और चालान भेजा था. वहीं हौजखास आईआईटी कैंपस में स्थित पीएनएससी कंस्ट्रक्शन पर भारी मात्रा में लार्वा पाया गया था. जिसको लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एमसीडी ने लार्वा मिलने पर किसी के खिलाफ कार्रवाई की हो.  


इसे भी पढ़ें:


Delhi: गुजरात से दिल्ली पहुंचे सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी, सीएम केजरीवाल के परिवार के साथ किया लंच


Delhi Crime News: मिशन तलाश पर दिल्ली पुलिस, एक साल 132 बच्चों की जिन्दगी बर्बाद होने से बचाया, परिवार से मिलाया