Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का डर, एक हफ्ते में दर्ज किए गए 51 मामले, अब तक 295 केस
पिछले साल 2021 में 124 मामले डेंगू के दर्ज किए गए थे. दिल्ली में हर साल जुलाई से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप डराने लगता है. डेंगू के मामलों में विशेषकर तेजी से इजाफा होने लगता है.
![Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का डर, एक हफ्ते में दर्ज किए गए 51 मामले, अब तक 295 केस Delhi Dengue Update dengue cases reported 51 during one week in Delhi no death so far this year Delhi Dengue Update: दिल्ली में बढ़ा डेंगू का डर, एक हफ्ते में दर्ज किए गए 51 मामले, अब तक 295 केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/e88b2e0e0ccee94ad2594a25c1749b181662399385913122_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू मच्छर ने फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. डेंगू के मामले दोगुनी संख्या में बढ़ रहे हैं. सोमवार को एमसीडी की जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल 9 सितंबर 2022 तक डेंगू के 295 मामले सामने आए हैं. पिछले एक हफ्ते के अंदर राजधानी में डेंगू के 51 केस मिले हैं. हालांकि अभी आधा महीना बाकी है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मामलों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अगस्त में डेंगू के 75 केस दर्ज किए गए थे.
दिल्ली में डेंगू से इस साल नहीं हुई मौत
रिपोर्ट में इस बात पर संतोष जताया गया है कि इस साल डेंगू बीमारी के कारण किसी की मौत सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में जनवरी से सितंबर के दौरान राजधानी में 133 डेंगू के मामले उजागर हुए थे. 2019 में आंकड़ा 122 और 2020 में 96 डेंगू के केस मिले.
पिछले साल 2021 में 124 मामले डेंगू के दर्ज किए गए थे. दिल्ली में हर साल जुलाई से मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप डराने लगता है. डेंगू के मामलों में विशेषकर तेजी से इजाफा होने लगता है. रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में कुल डेंगू के 26 मामले दर्ज किए गए थे और अगस्त में आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया. एमसीडी की तरफ से सितंबर के पूरे महीने का आंकड़ा आना बाकी है. महीना खत्म होने पर आंकड़ों में और भी इजाफा होने की आशंका है.
डेंगू बुखार के लक्षण- डेंगू के लक्षण आम तौर पर संक्रमण के चार से छह दिनों बाद शुरू होकर 10 दिनों तक रहते हैं. तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों में दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, थकान, जी मिचलाना, उल्टी होता है. डेंगू संक्रमण का इलाज करने की कोई सटीक दवा उपलब्ध नहीं है. आप मच्छरदानी के इस्तेमाल से और घर दरवाजों की खिड़कियों को शाम होने से पहले बंद कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)