दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. ताजा आंकड़ें दिल्ली के लोगों के लोगों को चिंता में डाल सकती है. पिछले एक हफ्ते में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के 1000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 1148 केस आए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही यहां डेंगू के कुल मामले 8000 के आंकड़े के पार कर गए हैं.


दिल्ली में अब तक डेंगू के कुल 8276 मामले दर्ज किए गए हैं और इसकी वजह से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बीते हफ्ते चिकनगुनिया और मलेरिया का एक भी मामला नहीं बढ़ा है.


पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए, वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी. नगर निगम की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में सामने आया है कि, नवंबर महीने की 27 तारीख तक ही अकेले 6739 डेंगू के मामले सामने आए तो वहीं इस वर्ष डेंगू से अब तक 9 मौतें दर्ज की गई हैं.


यदि हम पिछले कुछ वर्षों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई थी. रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2298 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2389 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 931 मरीजों के मामले दर्ज किए गए हैं.


हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 72, दिल्ली कैंट में 132 मरीज तो वहीं 2437 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है. दरअसल डेंगू से संक्रमित होने पर प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है. डेंगू बुखार आने पर सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है, वहीं आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, कमजोरी, भूख न लगना, गले में दर्द भी होता है.


दिल्ली की कोरोना वॉरियर के परिवार से मिले सीएम केजरीवाल, सौंपा 1 करोड़ रुपये का चेक


'मुझे उम्मीद है चन्नी साब मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे', जानें मनीष सिसोदिया ने ऐसा क्यों कहा?