Delhi Dengue Update: सावधान! दिल्ली में डेंगू का चिंता पैदा करने वाला आंकड़ा, जानें अब तक कितने केस?
Delhi Dengue Update: देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का तो ताजा आंकड़ा सामने आया है वो चिंता पैदा करने वाला है. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में करीब 1850 नए केस दर्ज किए गए हैं.
![Delhi Dengue Update: सावधान! दिल्ली में डेंगू का चिंता पैदा करने वाला आंकड़ा, जानें अब तक कितने केस? Delhi Dengue Update more than 7100 cases reported so far know detail Delhi Dengue Update: सावधान! दिल्ली में डेंगू का चिंता पैदा करने वाला आंकड़ा, जानें अब तक कितने केस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/84df0742c91987c8baa2f237a0f41a92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Dengue Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू केस में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. जो आंकड़ें सामने आए हैं वो कहीं से भी ठीक संकेत नहीं मालूम पड़ते हैं. सोमवार को एक नगर निकाय की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक दिल्ली में डेंगू के 7100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक दिल्ली में जितने मामले दर्ज किए गए हैं उसमें से करीब 5600 सिर्फ नवंबर महीने में सामने आए हैं.
पिछले हफ्ते में करीब 1850 नए केस
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 नवंबर को दिल्ली में डेंगू के कुल 5277 मामले दर्ज किए गए थे. ये आंकड़े अपने आप में रिकॉर्ड हैं. दरअसल, साल 2015 के बाद दिल्ली में पहली बार डेंगू के इतने मामले सामने आए. आंकड़ों की मानें तो पिछले एक हफ्ते में करीब 1850 केस दिल्ली में दर्ज किए गए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि नए मरीजों के मौत की खबर नहीं है.
इस साल 20 नवंबर तक 7128 केस दर्ज
20 नवंबर 2021 तक दिल्ली में डेंगू के 7128 केस दर्ज किए जा चुके हैं. 2016 में 4431 केस, साल 2017 में 4726, साल 2018 में 2798 केस, साल 2019 में 2036 केस और साल 2020 में 1072 केस दिल्ली में आए थे. बता दें कि साल 2015 में, शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था, जब रिपोर्ट किए गए डेंगू के मामलों की संख्या अक्टूबर में ही 10,600 को पार कर गई थी.
Delhi Pollution: प्रदूषण में थोड़ी सी कमी होते ही दिल्ली सरकार ने दी बड़ा राहत, लिए गए कई बड़े फैसले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)