Civic report released: सोमवार को जारी नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के छह नए मामले सामने आए हैं जिससे यह संख्या 61 हो गई है. इस साल 26 मार्च तक शहर में डेंगू के 55 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले एक सप्ताह में छह नए मामले सामने आए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार आंकड़ें
वेक्टर जनित रोगों पर नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कम से कम 61 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में जनवरी में 23, फरवरी में 16 और मार्च में 22 मामले सामने आए थे. इस महीने 2 अप्रैल तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. 1 जनवरी से 2 अप्रैल की अवधि के लिए पिछले साल सात मामले दर्ज किए गए. 2020 और 2019 में प्रत्येक में छह मामले दर्ज किए गए, जबकि 2018 में 12 मामले और 2017 में 13 मामले दर्ज किए गए.
NDMC की पहल, दिल्ली के हर घर तक आरओ जैसा पानी पहुंचाने की है तैयारी, जानें खास बात
कब आये थे सबसे अधिक मामले
वेक्टर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल डेंगू के 9,613 मामले दर्ज किये गये थे, जो दिल्ली में वर्ष 2015 के बाद एक साल में मिले डेंगू मरीजों की सर्वाधिक संख्या थी. इस दौरान डेंगू से 23 लोगों की मौत हुई थी. दक्षिण दिल्ली नगर निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने रोकथाम और नियंत्रण पर सलाह जारी की है.
इन्हें भेजी गई एडवाइजरी
एडवाइजरी परामर्श केंद्र, राज्य सरकारों, सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, दिल्ली जल बोर्ड और डीएमआरसी के सभी कार्यालयों को भेजा गया था. एसडीएमसी ने कहा था कि दिल्ली में सभी विश्वविद्यालयों और डीम्ड विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, पेशेवरों के सभी संघों और व्यापारियों के सभी संघों और चैंबर्स ऑफ कॉमर्स को भी सलाह भेजी गई है.
आम जनता से अपील
आयुक्त ने कहा था कि इस वर्ष शैक्षणिक संस्थानों, कॉलेजों और स्कूलों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि वे COVID-19 संकट के कारण बंद थे और अब फिर से खुल रहे हैं. भारती ने आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और आम जनता से निवारक उपाय करने का भी आह्वान किया था जिसमें विफल रहने पर डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बेकाबू हो सकता है.
कब आये थे सबसे अधिक मामले
रिपोर्ट के अनुसार 2021 से पहले के वर्षों में डेंगू के कुल मामले 4431 (2016), 4726 (2017), 2798 (2018), 2036 (2019) और 1072 (2020) दर्ज किए गए थे. 2015 में शहर में डेंगू का व्यापक प्रकोप देखा गया था जब अक्टूबर में ही डेंगू के मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी.
मौत के आंकड़े
राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी. जब आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 10 थी. दिल्ली में 2019 में डेंगू के कारण दो मौतें, 2018 में चार और 2017 और 2016 में 10-10 मौतें दर्ज की गई थीं. सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के पांच मामले और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-
Navratri के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की मांग, SDMC के मेयर ने लिखी कमिश्नर को चिट्ठी