Delhi Dengue Cases: दिल्ली में डेंगू से दो और लोगों की मौत, इस साल अब तक कितने लोगों की गई जान?
Delhi Dengue Update: दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 9414 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसकी वजह से 2021 में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
Delhi Dengue Update: राजधानी दिल्ली में डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी की गई डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की साप्ताहिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया है, वहीं इस साल डेंगू के कुल 9414 मामले दर्ज किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, डेंगू के कारण जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें एक 54 वर्षीय महिला और एक 9 वर्षीय बालिका शामिल है.
दिल्ली में बीते कुछ हफ्तों के मुकाबले इस सप्ताह डेंगू के कम मामले सामने आए, रिपोर्ट में बताया गया की इस सप्ताह डेंगू के कुल 154 मामलों की पुष्टि हुई है. यदि हम पिछले कुछ वर्षों में बात करें तो 2016 और 2017 में डेंगू के कारण 10-10 मौतें हुई थीं. वहीं 2018, 2019 और 2020 में 4, 2 और 1 मौत हुई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डेंगू के 9414 मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 1138 मरीज अकेले दिसंबर महीने में ही सामने आए हैं. इसके अलावा मलेरिया के 167 केस और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. यदि पिछले वर्षों के डेंगू के आंकड़ों की बात की जाए तो वर्ष 2020 में कुल 1072 मामले दर्ज किए गए. वहीं 2019 में 2036, 2018 में 2798, 2017 में 4726 और 2016 में 4431 मामलों की पुष्टि हुई थी.
रिपोर्ट एक अनुसार, दक्षिणी निगम में अब तक कुल 2533 मामले सामने आए हैं, वहीं उत्तरी निगम क्षेत्र में 2616 और पूर्वी निगम क्षेत्र में 1113 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 3, दिल्ली कैंट में 3 मरीज तो वहीं 55 मरीजों के पते की पुष्टि नहीं हो सकी है.
Delhi News: ग्रेटर कैलाश में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले शख्स की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच