(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Dengue Case: दिल्ली में साल 2021 के मुकाबले 2022 में डेंगू के हालात, 4469 केस हुए दर्ज, 9 की मौत
Delhi Dengue News: दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सेंट्रल दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है.
Delhi Dengue Update: दिल्ली सरकार ने साल 2022 में डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया था लेकिन इस साल भी डेंगू ने दिल्ली वालों को नुकसान पहुंचाया है. राजधानी दिल्ली में बीते साल 2022 में कुल 4469 डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है जबकि इसमें 9 ऐसे भी मरीज रहे जिनकी डेंगू से मौत हो गई. वहीं 2021 में 9613 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि उस साल 23 लोगों की मृत्यु डेंगू की वजह से हुई थी. डेंगू के प्रति लोगों की जागरूकता सामने आई है जिसकी वजह से 2022 में बीते सालों की तुलना में कमी देखने को मिल रही है.
दिल्ली के इन क्षेत्रों में सबसे अधिक डेंगू के मरीज
साल 2022 में दिल्ली के सेंट्रल दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेंगू मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सेंट्रल दिल्ली में इस साल 262 मरीज, दक्षिणी दिल्ली में 260 मरीज और पश्चिमी दिल्ली में 250 डेंगू के मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं इन्हीं इलाकों से साल 2021 में भी अधिक संख्या में मरीज मिले थे, जब सेंट्रल दिल्ली से 578 मरीज, दक्षिण दिल्ली से 725 मरीज और पश्चिमी दिल्ली से 668 मरीजों के मिलने की जानकारी दी गई थी.
दिल्ली सरकार ने किया गया था लोगों को जागरूक
बता दें कि बीते कई सालों से राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. जो आम लोगों के साथ-साथ दिल्ली सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन जाती है. भारी संख्या में दिल्ली के अस्पतालों के डेंगू वार्ड में मरीज देखे जाते हैं. वैसे इस बार भी दिल्ली सरकार की तरफ से डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था. पानी के इकट्ठा होने, बुखार आने पर जांच और खानपान को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष हिदायत दी गई थी. वैसे कहना होगा कि दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अपील का भी असर देखने को मिला है जहां बीते सालों की तुलना में इस बार मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.