Delhi News: दिल्ली (Delhi) में ठंड और कोहरे (Fog) का दोहरा कहर जारी है, जिसका असर अब हवाई और रेल सफर पर भी पड़ने लगा है. सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह भी राजधानी में घने कोहरे की वजह से विजिबलिटी (Visibility) 50 मीटर से भी कम रही, जिस कारण कई उड़ानों के साथ ट्रेनें भी प्रभावित रही. राजधानी में सोमवार की सुबह विमान के साथ रेल सेवा लगभग तीन घंटे तक प्रभावित रही. सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह के समय 8 विमान लैंड नहीं कर पाए थे. उन्हें दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा.


एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह 6 से 9 बजे के बीच 7 विमानों को जयपुर जबकि एक विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया. वहीं मंगलवार को भी 30 से ज्यादा उड़ानों पर कोहरे के असर पड़ा है. 5 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया है. IMD के मुताबिक, सोमवार सुबह दृश्यता शून्य हो जाने के बाद दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 'बहुत घना' कोहरा दर्ज किया गया है.


आज सुबह दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें घंटे भर से देर से चली
मौसम विभाग ने तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की आशंका जताई थी. पहले दिन सोमवार सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. सुबह के समय सफदरजंग पर जहां दृश्यता 200 मीटर रही तो वहीं पालम में दृश्यता सुबह के समय शून्य दर्ज की गई थी. वहीं, कोहरे के चलते आज सुबह उड़ानें और ट्रेनें दोनों देरी से चल रही थीं. उत्तर रेलवे ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे तक कम से कम 14 ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही थीं. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "इसमें पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, गया से नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति धीमी की जाती है."


उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाईन्स से संपर्क करने की सलाह
वहीं IGI एयरपोर्ट पर 5 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है. सुबह 25 से अधिक उड़ानें लंबित हुईं. दोनों फ्लाइटों को जयपुर डायवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा, "खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट को जयपुर की तरफ मोड़ दिया गया है." IGI के एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है लेकिन जो फ्लाइट्स में CAT-III के अनुरूप नहीं हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. होने वाली किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है."


बुधवार को भी घना कोहरा रहने की संभावना
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात से विजिबिलिटी धीरे-धीरे कम हो रही है. सुबह लगभग 8 बजे विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है. अधिकारी ने कहा, "सोमवार रात 11 बजे पालम में दृश्यता 1000 मीटर थी. जो मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक घटकर 150 मीटर रह गई और फिर 50 मीटर रह गई." मौसम विभाग ने बुधवार को भी घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. जानकारी के मुताबिक, जब विजिबिलिटी 500 और 1000 मीटर के बीच होती है तो आईएमडी कोहरे को सामान्य श्रेणी में रखता है. जबकि विजिबिलिटी 200 और 500 मीटर के बीच होने पर 'मध्यम' और जब यह 50 से 200 मीटर के बीच होता है तो 'घना' होता है. वहीं जब यह 50 मीटर या उससे नीचे हो जाता है तो इसे 'बहुत घना' माना जाता है.


दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में
बात करें तापमान की तो दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. एक दिन पहले यह 7.8 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और आज भी 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सुबह 9 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 374 (बहुत खराब) दर्ज किया गया जिंसमें सोमवार शाम 4 बजे 383 (बहुत खराब) की तुलना में मामूली सुधार हुआ है.


ये भी पढ़ें- Delhi के नरेला में लिफ्ट में खराबी से एक श्रमिक की मौत, एक घंटे तक मृतक को नहीं मिली मदद