Delhi News: कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट, देखें पूरी लिस्ट
Delhi Train Late: मौसम विभाग की मानें तो सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों यानी दिल्ली सहित उत्तरी भारत में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
Delhi Train Late: देश की राजधानी दिल्ली में आज भयंकर कोहरा छाया रहा. इस मौसम में पहली बार लोगों को पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई. इतना ही नहीं, दिल्ली के आसपास के इलाकों यानि गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, रोहतक और रेवाड़ी के इलाकों में भी भयंकर धुंध की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे की वजह से लोग आज आफिस भी लेट पहुंचे.
IMD ने जताई थी भयंकर धुंध की आशंका
दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि विजिबिलटी तड़के चार से पांच बजे घटकर सिर्फ 25 मीटर तक रह गई थी. इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. विजिबिलीटी कम होने की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली की कई फ्लाइट्स भी रद्द होने की सूचना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 25 मीटर तक रह गई. सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता सिर्फ 50 मीटर है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही संभावना जता दिया था कि सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों यानी उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले पांच दिन घने से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.
कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार
धुंध की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें काफी देरी से चल रही है. नॉर्दन रेलवे की ओर से बताया गया है कि दरभंगा-नई दिल्ली अपने निर्धारित समय से 02.34 मिनट देरी से चल रही है. 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल पांच घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा भी दर्जनों ट्रेनें लेट होने की सूचना है. मौसम विभाग दिल्ली के मुताबिक बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है जब 50 मीटर से कम विजिबिलिटी रह जाती है.
Delhi कोहरे की चपेट में
नॉर्दन रेलवे दिल्ली ने बताया कि सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही है. कोहरे के कारण ट्रेनों तथा उड़ानों को रद्द किया जा सकता है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोहरे की मोटी परत दिखी. मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि सिंधु-गंगा के मैदानी हिस्सों में निचले क्षोभमंडलीय स्तर पर नमी और हल्की हवा चलने के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
लोगों के स्वास्थ्य पर असर
आईएमडी ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि राजमार्गों पर वाहन चलाने में मुश्किलों के कारण वाहनों के बीच टक्कर होने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक कोहरे के संपर्क में रहने से गले में खराश, खांसी और अस्थमा से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है. उसने यात्रियों को लंबा सफर करने पर पानी तथा दवा जैसे जरूरी सामान साथ रखने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें : Delhi News: दिल्ली के कुछ इलाकों में 21, 22 दिसंबर को पानी नहीं आएगा, जानिए- क्या आपके इलाके में भी रहेगी किल्लत?