Delhi Budget: दिल्ली के बजट में किस पर रहेगा फोकस, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसर प्रदान करने का रोडमैप राज्य के व्यापारियों और युवा निवासियों के सुझावों के अनुसार बनाया जाएगा.
![Delhi Budget: दिल्ली के बजट में किस पर रहेगा फोकस, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia said budget will focus on creating jobs Delhi Budget: दिल्ली के बजट में किस पर रहेगा फोकस, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/b0998923cdf4a19ce563ac8efc605802_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Budget News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए दिल्ली का बजट राजधानी की आर्थिक प्रगति के लिए एक रोडमैप पेश करेगा, जिसमें रोजगार के अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय दिल्ली सरकार द्वारा आगामी बजट के लिए दिल्लीवासियों से प्राप्त सुझावों के बाद किया गया था.
मार्च के अंत तक पेश हो सकता है बजट
कई सुझावों में एक नया स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) का निर्माण, दिल्ली को एक आईटी हब के रूप में विकसित करना और अकुशल श्रमिकों को शामिल करना शामिल है. लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि उद्योग में पर्याप्त कुशल और प्रतिभाशाली कार्यबल सुनिश्चित करने के लिए SEZ का सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के साथ टाय-अप है. दिल्ली बजट 2022-23 मार्च के अंत में पेश होने की संभावना है.
'व्यापारियों के सुझाव से तैयार किया रोडमैप'
दिल्ली सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसर प्रदान करने का रोडमैप राज्य के व्यापारियों और युवा निवासियों के सुझावों के अनुसार बनाया जाएगा. विमुद्रीकरण और महामारी के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था धीमी हो गई है. लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप हो गया है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)