Delhi Municipal Corporation: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को ये दावा किया कि दिल्ली नगर निगम राजधानी में 16 नए लैंडफिल साइट बनाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जहां दुनिया भर में कूड़े का प्रबंधन किया जा रहा है वहीं दिल्ली में बीजेपी शासित एमसीडी कूड़े को खत्म करने की बजाय नए कूड़े के पहाड़ बना रही है. हालांकि उप मुख्यमंत्री के इन आरोपों का दिल्ली नगर निगम ने खंडन किया है.


क्या कहा एमसीडी ने?
एमसीडी की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में निगम की तरफ से किसी भी प्रकार से नए 16 लैंडफिल साइट बनाने को लेकर योजना नहीं है. यह आरोप सरासर गलत है. बल्कि दिल्ली में पहले से मौजूद भलस्वा, ओखला और गाजीपुर लैंडफिल साइटों को समतल किए जाने को लेकर निगम काम कर रहा है और निगम को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुछ स्थानों पर कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई 10-15 मीटर तक कम कर दी है.


DU Admission 2022: डीयू स्पोर्ट्स और ECA कोटे में एडमिशन के लिए ऐसे बनेगा स्कोर कार्ड, फिजिकल टेस्ट से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने


किए जा रहे हैं उपाय
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लैंडफिल साइट को समतल करने में निगम कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. निगम ने लैंडफिल साइटों की ऊंचाई को कम करने के लिए ट्रोमेल मशीनों को स्थापित किया है. इनर्ट और निर्माण एवं विध्वंस कचरे को मुफ्त में देने, उद्योगों को रिफ्यूज ड्रिवेन फ्यूल (आरडीएफ) की बिक्री से लेकर नागरिकों को स्रोत पर कचरे के पृथक्करण और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करना जैसे कई उपाय किए गए हैं.


साथ ही निगम का कहना है कि यह काफी खुशी की बात है कि दिल्ली के नागरिकों ने लैंडफिल साइटों पर कचरा डंपिंग को कम करने के लिए अपना पूर्ण समर्थन दिया है, जिसके परिणामस्वरूप 28 कॉलोनियां जीरो-वेस्ट कॉलोनी बन गई हैं और 30 अन्य कॉलोनियां हरित मित्र बन गई है. जीरो वेस्ट कॉलोनी बनने के प्रयास में कई और कॉलोनियां जुड़ गई हैं. 


उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाया आरोप
बता दें कि राजधानी दिल्ली में निगम चुनावों को लेकर गहमागहमी भी बढ़ गई है. इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निगम पर आरोप लगाया कि दिल्ली में नए 16 लैंडफिल साइट बनाए जा रहे हैं. हालांकि निगम ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने 14 सितंबर से निगम चुनावों को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ "बीजेपी का चमत्कार देखो, कूड़े का पहाड़ देखो" अभियान की शुरुआत की है.


St Stephen College में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को नहीं देना होगा इंटरव्यू, हाईकोर्ट ने दिया CUET का पालन करने का निर्देश