मनीष सिसोदिया के बयान पर हमलावर हुई BJP, कपिल मिश्रा ने दी बड़ी चुनौती
Delhi Excise Policy Case: मिश्रा ने कहा, सिसोदिया बताएं कि क्या बयान पर टिके हुए हैं. क्या लाई डिटेक्टर टेस्ट-नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. मैं उनको कैमरे के सामने नार्को टेस्ट की चुनौती देता हूं.
Delhi Excise Policy Case: सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) से कल यानी सोमवार को 9 घंटे तक पूछताछ की. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूरे मामले को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था. सिसोदिया ने पूछताछ के बाद जांच अधिकारियों को लेकर भी बयान दिया था. मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि सीबीआई मुख्यालय में उन्हें साइड में ले जाकर आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का दबाव बनाया गया. इसे लेकर अब बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) ने मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती दी है.
क्या कहा कपिल मिश्रा ने
कपिल मिश्रा ने कहा, मैं मनीष सिसोदिया (दिल्ली उपमुख्यमंत्री) को आज खुली चुनौती देता हूं कि आपने जो कल CBI के बारे में बयान दिया था उस पर माफी मांगे और अपना बयान वापस ले वरना आज आप शाम 5 बजे तक देश के सामने कहें कि आप लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सिसोदिया आज शाम पांच बजे तक बताएं कि क्या वे अपने बयान पर टिके हुए हैं. क्या वे लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं. मैं मनीष सिसोदिया को कैमरे के सामने नार्को टेस्ट की चुनौती देता हूं.
#WATCH मैं मनीष सिसोदिया (दिल्ली उपमुख्यमंत्री) को आज खुली चुनौती देता हूं कि आपने जो कल CBI के बारे में बयान दिया था उस पर माफी मांगे और अपना बयान वापस ले वरना आज आप शाम 5 बजे तक देश के सामने कहें कि आप लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं: कपिल मिश्रा,BJP,दिल्ली pic.twitter.com/TrseQSW8wm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
Delhi Excise Policy Highlights: सीबीआई ने नौ घंटे तक की पूछताछ, सिसोदिया बोले- पूरा मामला फर्जी
जांच में बाधा डालने की कोशिश- मिश्रा
कपिल मिश्रा ने कहा कि, एक ऐसा व्यक्ति जो आरोपी है, जांच के अंदर है और जिसपर उंगली उठी हुई है, कठघरे में खड़ा है वह अपनी ही जांच करने वाले अधिकारियों के खिलाफ झूठी बयानबाजी कर रहा है. यह भ्रष्टाचार की जांच को प्रभावित करने और उसमें बाधा बनने की एक कोशिश है. आप जांच का सामने करिए. आप इस प्रकार से देश की जांच एजेंसियों के खिलाफ झूठ नहीं बोल सकते.
यह कोई साधारण मामला नहीं-सिसोदिया
मिश्रा ने कहा कि कल इस देश ने लूट और झूठ का तमाशा देखा. एक आदमी जो चोरी, शराब की दलाली, कमीशनखोरी और रिश्वतखोरी के मामले में जांच के लिए सीबीआई के सामने बुलाया जाता है वो बाहर निकलता है और देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के अधिकारियों के बारे में झूठे बयान देता है. यह कोई साधारण मामला नहीं है.